कानपुर (ब्यूरो) विकास नगर डिपो की जनरथ एसी बस में कानपुर से गोरखपुर तक सफर करने वाले पैसेंजर सुदीप शर्मा ने बताया कि डिपार्टमेंट पैसा तो एसी बस का लेता है लेकिन सुविधा नॉन एसी बसों की भी नहीं है। पैसेंजर्स के मुताबिक ऐसी ठंड में बस में ब्लोवर चलना चाहिए। ब्लोवर न चलने पर उन्होने बस के कंडक्टर से इसकी शिकायत की तो उसने ब्लोवर खराब होने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ दिया। उन्होने बताया कि इसकी शिकायत वह ट्वीटर के माध्यम से रोडवेज के सीनियर अधिकारियों से भी करेंगे।
नॉर्मल से 3 डिग्र्री नीचे पार
पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण सैटरडे को जबरदस्त गलनभरी ठंड रही। दोपहर में धूप निकली, लेकिन गलन के कारण बहुत असरदार साबित नहीं हुई। गलन की वजह से दिन का टेम्प्रेचर और गिर गया.डे टेम्प्रेचर नॉर्मल से 3.3 डिग्र्री सेल्सियस कम 17.8 डिग्र्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डा। एसएन पाण्डेय ने बताया कि फिलहाल गलनभरी ठंड का सामना लोगों को करना पड़ा।