कानपुर (ब्यूरो) पोखरपुर सबस्टेशन में 10-10 के 2 और एक पॉवर ट्रांसफार्मर 5 एमवीए का लगा हुआ है। इससे डिफेंस कॉलोनी, शिवगोदावरी नगर, ओमपुरवा सहित दर्जनों मोहल्लों में इलेक्ट्रिक सप्लाई होती है। केस्को इम्प्लाइज के मुताबिक सुबह करीब 9 बजे अचानक जोरदार धमाके के साथ करंट ट्रांसफॉर्मर (सीटी) फट गया और सबस्टेशन में आग लग गई। डर के मारे सबस्टेशन में मौजूद एसएसओ सहित अन्य इम्प्लाई भाग खड़े हुए। उन्होंने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस बीच एसएसओ जयप्रकाश व अन्य इम्प्लाई फायर एस्टिंग्यूशर और बालू के जरिए आग बुझाने लगे। इसमें जयप्रकाश झुलस गया।

अन्य सबस्टेशंस से जोड़ कर
आग से डिफेंस कॉलोनी, बनिया बाजार, गोल्फ कोर्स क्लब, केडीए बाजार, ओमपुरवा, जगईपुरवा, पोखरपुर व शिवगोदावरी फीडर ठप हो गए। दोपहर में अन्य सबस्टेशंस से जोड़ कर डिफेंस कॉलोनी, बनिया बाजार और गोल्फकोर्स क्लब फीडर चालू कर दिए गए। हालांकि पांच अन्य फीडर करीब रात 8 बजे चालू हो सके। लाइट न होने की सबस्टेशन से जुड़ी एक लाख की आबादी को बिजली के साथ पानी संकट से भी जूझना पड़ा।

'' सीटी फटने से आग लगी थी। तीन फीडर के पांच पैनल और वायरिंग जली है। रात को पॉवर सप्लाई नॉर्मल कर दी गई.ÓÓ
निखिल वर्मा, असिस्टेंट इंजीनियर