कानपुर (ब्यूरो)। बर्रा थानाक्षेत्र स्थित एलिवेटेड हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे दो छात्रों को रौंद दिया। हादसे के बाद चालक ट्रक समेत भाग गया। पुलिस ने दोनों युवकों को हैलट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बाइक नंबर और जेब में मिले पेपर्स से मृतक छात्रों की शिनाख्त की और फैमिली मेंबर्स को सूचना दी। बताते चलें जिस जगह हादसा हुआ वह ब्लैक स्पॉट है, यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं।
रामादेवी जा रहे थे
हादसे में सचेंडी के धरमंगदपुर निवासी सुशील सचान और ब्रजेश की मौत हुई है। दोनों बचपन से दोस्त थे। परिजनों ने बताया कि सुशील पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था, इस बार उसने परीक्षा दी थी, लेकिन परीक्षा कैंसिल हो गई थी, दोबारा परीक्षा की वह तैयारी कर रहा था। फ्राइडे सुबह सुशील अपनी बाइक से पड़ोस में रहने वाले दोस्त 23 साल के ब्रजेश के साथ रामादेवी जा रहा था। तभी बर्रा में एलिवेटेड हाईवे पर ट्रक ने रौंद दिया।
कुछ देर पहले ही आई थी कॉल
फैमिली मेंबर्स ने बताया कि कुछ देर पहले ही सुशील के फोन पर एक कॉल आई थी, जिसके बाद वह पड़ोसी ब्रजेश को लेकर बाइक से निकल गया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रजेश और सुशील बचपन से एक साथ रहे और खेले और दोनों की मौत भी एक साथ ही हुई। पुलिस एलिवेटेड रोड पर लगे कैमरों की हेल्प से ट्रक की तलाश कर रही है।
दोनों कर रहे थे तैयारी
सुशील के पिता राज किशोर आर्मी से रिटायर्ड हैैं। फैमिली में मां सुशीला देवी दो बहनें सीमा और सुनीता है। जनवरी में एक बहन की शादी हुई है और वह फतेहपुर स्थित ससुराल में रह रही है। वहीं छोटी बहन इस बार गे्रजुएशन की एग्जाम दे रही है। जबकि ब्रजेश के पिता शिवमंगल रिटायर्ड लोको पॉयलट हैैं। परिवार में मां गोमती देवी, दो बहने राधा और कामिनी हैैं। ब्रजेश रोजगार की तलाश कर रहा था, पुलिस भर्ती की तैयारी में भी लगा था।