कानपुर (ब्यूरो) इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कर्नलगंज पुलिस ने भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हर्षित बीजेपी युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट््िवटर अकाउंट का ट््वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। जिस पर उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295ए(धार्मिक भावनाएं भड़काना) , 507 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
वाट्सअप नंबर पर भी आए मैसेज
अब भाजयुमो नेता को एक पाकिस्तानी नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने बताया कि फोन पर काल करने के अलावा धमकी देने वाला उनके वाट््सअप नंबर पर भी मैसेज भेज रहा है। उसने मैसेज में लिखा है कि हमारी नजर तुम पर हर वक्त है। मैं तुम्हें मार डालूंगा, साथ ही परिवार को भी मारने की धमकी दी गई है। पूरे मामले की भाजयुमो नेता ने पुलिस आयुक्त विजय ङ्क्षसह मीना से शिकायत की है और सुरक्षा मांगी है। इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नवाब ङ्क्षसह, एडवोकेट मोहित श्रीवास्तव, अमन प्रधान, रोहित जायसवाल, गोली बाजपेयी, अमित सचदेवा आदि रहे।