कानपुर (ब्यूरो) विधानसभा की दस सीटों पर कुल 93 कैंडीडेट चुनावी दंगल में उतरे थे। इनमें से पांच प्रमुख राजनीतिक दलों के कैंडीडेट ने चुनाव प्रचार में कुल 3 करोड़ 15 लाख 59 हजार 400 रुपए खर्च किए हैं। इनमें से कुछ ऐसे कैंडीडेट भी हैं, जिन्होंने चुनावी प्रचार के खर्चे का ब्योरा अभी प्रोवाइड नहीं करवाया है। रिजल्ट घोषित होने के बाद 25 से 37 दिन के बीच कभी भी ये कैंडीडेट ब्योरा सौंप सकते हैं।

40 लाख तक खर्च की परमिशन
इलेक्शन कमीशन ने पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव प्रचार के लिए 28 लाख तक खर्च करने की अनुमति दी थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 40 लाख तक कर दिया गया है। दस सीटों के कैंडीडेट ने औसतन 3 लाख 92 हजार रुपए खर्च किए हैं।

मुख्य पार्टियों ने इतने किए खर्च
पार्टी----खर्च
बीजेपी-- 1,13,90,198
कांग्रेस- 80,65,861
सपा---65,90,723
बसपा---37,25,687
आप--- 17,86,931
कुल--- 3,15,59,400