कानपुर(ब्यूरो)। ऐतिहासिक और पौराणिक धरती बिठूर के लिए सेंट्रल स्टेशन से 16 साल के बाद चली मेमू ट्रेन का संचालन गड़बड़ टाइमिंग की वजह से प्रभावित है। संचालन का समय ठीक नहीं होने से ट्रेन को पैसेंजर लोड नहीं मिल रहा है। जिससे रेलवे को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। इसकी टाइमिंग बदलने व दूरी बढ़ाने की आवश्यकता है। विधायक अभिजीत सांगा ने रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव को लेटर लिखकर समस्या से अवगत कराया है।


नहीं मिलते पैसेंजर
छह जनवरी, 2022 को रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सेंट्रल स्टेशन से अनवरगंज, रावतपुर, कल्याणपुर होकर बिठूर तक मेमू के संचालन को हरी झंडी दिखाई थी। ट्रेन की टाइमिंग नौकरीपेशा व कारोबारियों की टाइमिंग से मैच न होने की वजह से यह ट्रेन खाली की दौड़ती है। विधायक ने रेलमंत्री को भेजे लेटर में कहा है कि मेमू सेंट्रल स्टेशन से सुबह 9:10 बजे चलती है और 10:10 बजे बिठूर पहुंचती हैं। 10:55 बजे वापसी करती है, तब तक ज्यादातर नौकरीपेशा, स्थानीय कारोबारी या दूसरे कार्यों से सिटी आने वाले जा चुके होते हैं। ट्रेन की टाइमिंग पैसेंजर की डिमांड के मुताबिक की जाए।