कानपुर (ब्यूरो)। ऐतिहासिक, पौराणिक और स्वाधीनता संग्राम की गवाह धरती पर बिठूर में महोत्सव का आयोजन नए साल में 9 से 11 फरवरी के बीच तीन दिन होगा। ट्यूजडे को डीएम विशाख जी ने सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में बैठक कर अफसरों को जिम्मेदारी बांटी। इसमें एक जिला-एक उत्पाद व हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी लगेगी, जबकि फूड कोर्ट, किड्स प्ले जोन व सांस्कृतिक प्रोग्राम आकर्षण होंगे।
अफसरों को बांटी जिम्मेदारी
डीएम ने बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार को प्रारंभिक तौर पर प्रायोजक व कार्यक्रम समिति गठन के निर्देश दिए। टूरिज्म अफसर से कहा, प्रस्ताव तैयार कर प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति को भेजें। पीडब्ल्यूडी व केडीए के अफसर्स प्रोग्राम स्थल का निरीक्षण कर विभिन्न प्रोग्राम के लिए स्थान चिह्नित कर ब्लू प्रिंट तैयार करें। असिस्टेंट कमिश्नर फूड सेफ्टी को एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी, फूड कोर्ट बनाने के लिए काम शुरू करने को कहा। बैठक में सीडीओ सुधीर कुमार, टूरिज्म अफसर डा। अर्चिता ओझा समेत समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बोट क्लब में होंगी प्रतियोगिताएं
डीएम ने कानपुर बोट क्लब में बोट रेस व विभिन्न एजुकेशन सेंटर के स्टूडेंट्स के लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम और प्रतियोगिताओं के आयोजन के निर्देश दिए। अफसरों को इसके लिए तैयारी करने के लिए कहा है।