- 19 मार्च को शाम 6 बजे से 21 मार्च तक बंद रहेगी वेबसाइट

- बर्थ-डेथ रजिस्ट्रेशन की वेबसाइट का किया जाना है अपग्रेडेशन

KANPUR: नगर निगम में 19 से 21 मार्च तक बर्ड और डेथ सर्टिफिकेट नहीं बनेंगे। बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट की वेबसाइट को अपडेट करने के लिए 18 मार्च की शाम 6 बजे से बंद कर दिया जाएगा। 21 मार्च को सुबह 6 बजे तक वेबसाइट को फिर से शुरू करने का समय निर्धारित किया गया है, लेकिन संडे होने की वजह से अब मंडे से ही लोगों के काम हो पाएंगे। ऑफिस ऑफ दि रजिस्ट्रार जनरल एंड सेंसेस कमिश्नर की वेबसाइट पर भी इसकी जानकारी फ्लैश कर दी गई है। कानपुर नगर निगम में जिनके बर्थ या डेथ सर्टिफिकेट बन गए हैं आवेदनकर्ता को दिए जाएंगे।

आवेदन किए जाएंगे स्वीकार

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अजय संखवार के मुताबिक नगर निगम यो जोन में स्थित बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट डिपार्टमेंट समय से ही खुलेंगे। बर्थ और डेथ सर्टिफिकेट के लिए आवेदन भी लिए जाएंगे। लेकिन आवेदनों की ऑनलाइन पोस्टिंग नहीं की जा सकेगी, ये काम वेबसाइट खुलने के बाद ही होगा।

लोगों को इंतजार नहीं करना होगा

ऐसे में लोगों को सर्टिफिकेट लेने में इंतजार करना पड़ सकता है। हालांकि स्टाफ को बढ़ाकर तेजी से 4 दिनों की पेंडेंसी को निपटाया जाएगा। बता दें कि नगर निगम में रोजाना लगभग 150 आवेदन बर्थ और करीब 80 आवेदन डेथ के आते हैं।