- कमिश्नर ने ऑफिसर्स के साथ पीपीई किट व मास्क लगा कर पक्षियों के बाडे़ का इंस्पेक्शन किया
KANPUR : बर्ड फ्लू की दहशत के बीच कानपुर में अब तक 340 सैंपल लिए जा चुके हैं। वहीं, भोपाल के अलावा अब सैंपल्स बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान भी भेजे जा रहे हैं। फ्राइडे को चिडि़याघर का इंस्पेक्शन करने पहुंचे कमिश्नर डॉ। राजशेखर ने जू के सभी कर्मचारियों की भी जांच कराने के निर्देश दिए हैं।
9 पक्षियों की मौत हुई थी
बर्ड फ्लू के मामले सामने आने के बाद जू में खासी सतर्कता बरती जा रही है। फ्राइडे को कमिश्नर ने यहां पर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के साथ पीपीई किट व मास्क लगा कर पक्षियों के बाडे़ आदि का जायजा लिया। जू के अफसरों ने बताया कि 9 और 10 जनवरी को 9 पक्षियों की मौत हुई थी, लेकिन उसके बाद जू कैंपस में किसी भी पक्षी की मौत नहीं हुई है।
रैंडम सैंपल इकट्ठा कर
जू के 1 किलोमीटर के दायरे के बाहर, 9 किमी के क्षेत्र तक ऑब्जर्वेशन जोन की निगरानी जिला प्रशासन और पशुपालन टीम द्वारा की जा रही है। वे उस क्षेत्र में पोल्ट्री की दुकानों की जांच कर रहे हैं और रैंडम सैंपल इकट्ठा कर उन्हें जांच के लिए भेज रहे हैं। अब तक 340 से अधिक नमूनों को एकत्र कर परीक्षण के लिए भेजा गया है। अगले तीन-चार दिन में रिपोर्ट भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आएगी।
---------
पक्षियों के मरने पर इन नंबर पर दें इंर्फामेशन
0512-2535098
8765957916
---------
10 किमी जू के दायरे में हो रही है निगरानी
340 सैंपल लिए जा चुके हैं कानपुर में अब तक
110 के करीब पक्षियों की हो चुकी है मौत
4 सैम्पल की रिपोर्ट में बर्ड फ्लू की पुष्टि