- 25 हजार का था इनामी, माती के हर चौराहे पर लगे थे पोस्टर
- पुलिस तलाश में मार रही थी ताबड़तोड़ दबिश
KANPUR: बिकरू के वांटेड क्रिमिनल उमाशंकर ने वेडनसडे को माती कोर्ट में सरेंडर कर दिया। पुलिस के मुताबिक उमाशंकर 2 जुलाई की रात फायरिंग के दौरान गांव में मौजूद था। इतना ही नहीं उसने विकास के साथ कंधे के कंधा मिलाकर फायरिंग भी की थी। विकास के एनकाउंटर के बाद उमाशंकर की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी थी। संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। वहीं सर्विलांस की मदद से भी उसकी तलाश की जा रही थी। उमाशंकर पर पहले भी मुकदमे दर्ज थे। विकास के संरक्षण की वजह से पुलिस उस पर हाथ नहीं डाल रही थी। माती के हर चौराहे पर उमाशंकर के पोस्टर लगाए गए थे। इतना ही नहीं शासन ने उसके खिलाफ 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वेडनसडे को उमाशंकर नाटकीय अंदाज में माती कोर्ट वकीलों के साथ पहुंच गया और सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया।