कानपुर (ब्यूूरो)। कानपुर कमिश्नरेट में बेकाबू रफ्तार से दौड़ रहे डंपरों से लगातार हादसे हो रहे हैैं। वेडनसडे को मंधना चौराहे पर एक डंपर चालक ने बाइकसवार को टक्कर मार दी, उसके बाद मौके से भागने के चक्कर में बाइक सवार को 25 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

पिछले पहिए की चपेट में

बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौराहे के पास सुबह तेज रफ्तार मिट्टी से लदे पीएनसी के डंपर ने आगे चल रहे बाइक सवार 20 साल के युवक पीयूष द्विवेदी निवासी नानकारी कल्याणपुर को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक बाइक समेत डंपर के पीछे वाले पहिये के नीचे आ गया। राहगीरों ने शोर मचाया लेकिन डंपर चालक ने डंपर नही रोका और करीब 25 मीटर तक पीयूष को उसकी बाइक सहित घसीटता रहा। इसके बाद लोगो ने डंपर को रुकवाया।

ड्यूटी से लौट रहा था

लोगो के मुताबिक जब ड्राइवर डंपर से उतरा तो वह कान में ईयरफोन लगाए हुए था। सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज मंधना धन सिंह ने युवक को मंधना के रामा अस्पताल में भर्ती कराया जहां से परिजन उसे हैलेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अत्यधिक खून बहने की वजह से पीयूष की मौत का होना बताया गया। मृतक के बड़े भाई आयुष ने बताया पीयूष लोहिया फैक्ट्री में काम करता था। जहां से नाइट शिफ्ट करके वह बाइक से अपने घर नानकारी लौट रहा था। डंपर को पुलिस चौकी मंधना में खड़ा करवा लिया गया है। पीयूष की मौत की खबर पाकर मां संजू और भाई आयुष बहन सोनम बदहवास हो गए पिता रामकृष्ण 8 जनवरी को बीमारी से मौत हो गई थी।

मिट्टी ढुलाई में लगे डंपर

जीटीरोड चौड़ीकरण के मंधना से आईआईटी के बीच हाइवे निर्माण का पीएनसी की देखरेख में काम चल रहा है, इसके लिए डंपरो से मिट्टी लाई जा रही है। डंपर चालक मिट्टी से लदे डंपर दिन रात तेज गति और लापरवाही से चलाते है, जिससे आये दिन हादसे होते है। करीब 3 महीने पहले परगही बांगर पुलिया के पास डंपर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। जिसमें एक महिला की मौत हो गयी थी।