- बाइक बेचने के नाम पर ओएलएक्स पर युवक के साथ ठगी

KANPUR : ओएलएक्स में माध्यम से कोई प्रोडक्ट खरीदना या सेल करना चाहते है तो अलर्ट मोड पर रहिए नहीं तो आपको पैसों की चपत भी लग सकती है। बाइक बेचने के नाम पर स्टूडेंट से 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी की गई है। ठगी की जानकारी होने पर स्टूडेंट ने पुलिस और बैंक से शिकायत की।

मेरा ट्रांसफर हो गया है

श्याम नगर निवासी अनूप मिश्रा बीटेक के छात्र है। उसने बताया कि 31 जनवरी को उन्होंने ओएलएक्स पर एक पल्सर बाइक का विज्ञापन देखा। जिसमें दिए नंबर से संपर्क करने पर उसने खुद को सैनिक बताया। साथ ही ये जानकारी दी कि पहले वह कानपुर में तैनात था। अब उसकी उसकी तैनाती जम्मू में हो गई है। जिस वजह से वह बाइक बेचना चाहता है। जिसके बाद वह 50 हजार रुपए बाइक खरीदने के लिए राजी हो गए। उन्होंने एनओसी लेटर और अन्य काम के लिए करीब 35 हजार रुपए खाते में जमा करवाएं। एक सप्ताह बाद भी बाइक नहीं आने पर उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। जिस पर उन्होंने बैंक व पुलिस से शिकायत की। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई होगी।