- थर्सडे को 123 कोरोना पेशेंट स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए, अब तक एक दिन में ठीक होने वाले सबसे ज्यादा पेशेंट
- शहर में 181 नए पेशेंट भी मिले, एक्टिव पेशेंट को आंकड़ा 1500 के पार, इलाज के दौरान 7 और पेशेंट ने तोड़ा दम
----------
KANPUR: शहर में कोरोना को लेकर हालात दिनों दिन खराब होते जा रहे हैं। हालात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते हफ्ते लगभग रोजाना ही 100 से ज्यादा नए पेशेंट सामने आ रहे हैं। थर्सडे को भी यह सिलसिला जारी रहा। शाम तक कोरोना के 123 नए संक्रमित मिले। जबकि 7 पेशेंट ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसी बीच थोड़ी राहत वाली खबर ये रही कि 123 पेशेंट संक्रमित ठीक होने के बाद घर भेजे गए। जुलाई महीने में किसी एक दिन में डिस्चार्ज होने वाले पेशेंट्स की यह सबसे अधिक संख्या है। वहीं सीएमओ की 24 घंटे की रिपार्ट में भी रिकॉर्ड 235 संक्रमित मिले। जिससे सिटी में कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा भी 1500 के पार हो गया। जबकि कोरोना से अब तक 157 पेशेंट की डेथ हो चुकी है।
इन इलाकों के संक्रमित कोरोना से मरे
जूही-72 साल पुरुष
नौबस्ता-60 साल पुरुष
किदवई नगर। 79 साल पुरुष
जाजमऊ- 67 साल पुरुष
बंगालीमोहाल-40 साल पुरुष
चौक सर्राफा- 62 साल पुरुष
बाबूपुरवा- 58 साल पुरुष
---------------
इन इलाकों से मिले नए संक्रमित
लालबंगला, बाबूपुरवा,बंगाली मोहाल, हरवंश मोहाल, रतनलाल नगर, बर्रा, भन्नानापुरवा, कैंट, जूही, कैनाल रोड, हर्षनगर, कछियाना मोहाल, किदवईनगर, सूटरगंज, बेनाझाबर, यशोदा नगर, घाटमपुर, पटकापुर, दबौली, आवास विकास नौबस्ता तात्याटोपे नगर, विजय नगर, जरीबचौकी, परेड, नवाबगंज, सिविल लाइंस, गांधीनगर, आरकेनगर,काकादेव,बारादेवी, पटेल नगर,हंसपुरम,मकड़ी ोड़ा, नारामऊ,फीलखाना,हरजिंदर नगर, बिधनू,कृष्णानगर, जाजमऊ, नयागज, राजीव नगर, केशव नगर, सुतरखाना,रायपुरवा,शास्त्रीनगर, आचार्यनगर,बगाहीभट्ठा, मछरिया, मसवानपुर।
एक दिन में सबसे बड़ी रिकवरी
थर्सडे को जुलाई महीने में किसी एक दिन में सबसे ज्यादा संक्रमितों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। कुल 123 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। नारायणा मेडिकल कॉलेज से 53 संक्रमित, रामा मेडिकल कालेज से 49, एलएलआर हॉस्पिटल से 9, कांशीराम हॉस्पिटल से 7, दो मरीज ईएसआई जाजमऊ से और एसपीएम प्राइवेट कोविड हॉस्पिटल से 3 संक्रमित ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर घर भेजे गए। हालाकि अभी सिटी में कोरोना के एक्टिव केसेस की संख्या 1500 से ऊपर है। यूपी में एक्टिव केसेस के मामले में कानपुर नंबर दो पर है।
सर्विलांस से लिए 829 सैंपल
थर्सडे को स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक सबसे ज्यादा सैंपलिंग की गई। कुल 1332 सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए कोविड लैब भेजे गए। इसमें सबसे ज्यादा 829 सैंपल सर्विलांस के जरिए लिए गए थे। जबकि एलएलआर हॉस्पिटल से 81 सैंपल, रैंडम 34 सैंपल और अन्य 338 सैंपल्स भी शामिल हैं।