कानपुर (ब्यूरो) 25 मार्च 2021 को कानपुर में पुलिस कमिश्ररेट व्यवस्था लागू की गई थी। तब आउटर के 11 थानों को अलग कर कानपुर कमिश्ररेट में 34 थाने रखे गए थे। बाद में 4 नए थाने बनाए गए। अब आउटर के सभी थाने शामिल होने से 49 थानों का नया कमिश्नरेट बन गया है। इसके बाद कई जरूरी बदलाव किए गए। अधिकारियों के कार्य क्षेत्र और अधिकार क्षेत्र बदले गए। जिसके बाद कमिश्नरेट ने नया स्वरूप ले लिया है। आउटर के कमिश्नरेट में विलय के बाद अपराध के साथ ट्रैफिक कंट्रोल की चुनौती बढ़ गई है।

ये थाने कमिश्नरेट में शामिल
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिधनू, घाटमपुर, साढ़, सजेती, ककवन, शिवराजपुर, सजेती, चौबेपुर, बिल्हौर शामिल हैं। इसके साथ ही चौबेपुर व सजेती में बनाए गए तीन नए महिला थाने भी कमिश्नरेट के दायरे में होंगे।

दो सर्किल खत्म, तीन नए बनाए
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि आउटर में सदर, बिल्हौर और घाटमपुर सर्किल थे। अब सदर को खत्म कर दिया गया है। सदर सर्किल के थाने को चकेरी में जोड़ दिया गया है। इसी तरह गोविंद नगर सर्किल को खत्म करके नौबस्ता सर्किल बनाया गया है। इसके साथ ही पनकी भी नया सर्किल बनाया गया है।

इस तरह से हुई डीसीपी की तैनाती
नाम पुरानी तैनाती नई तैनाती
तेज स्वरूप सिंह एसपी आउटर डीसीपी ट्रैफिक
विजय ढुल डीसीपी वेस्ट डीसीपी वेस्ट
सलमान ताज डीसीपी क्राइम/ट्रैफिक डीसीपी ट्रैफिक
रवीना त्यागी डीसीपी हेडक्वार्टर डीसीपी हेडक्वार्टर
प्रमोद कुमार डीसीपी साउथ डीसीपी साउथ
रविन्द्र कुमार डीसीपी ईस्ट डीसीपी सेंट्रल
शिवाजी डीसीपी (एचक्यू 1) डीसीपी ईस्ट

एडीसीपी की तैनाती में हुआ इस तरह फेरबदल
नाम पुरानी तैनाती नई तैनाती
मनीष चन्द्र सोनकर -- एडीसीपी क्राइम एडीसीपी ईस्ट जोन
लखन सिंह यादव -- एडीसीपी वेस्ट एडीसीपी वेस्ट जोन
अंकिता शर्मा -- एडीसीपी साउथ एडीसीपी साउथ जोन
अमिता सिंह -- एडीसीपी महिला अपराध एडीसीपी सेंट्रल जोन
राहुल मिठास -- एडीसीपी, एलओ वीआईपी एडीसीपी एल/ओ, वीआईपी
अशोक कुमार सिंह -- एडीसीपी ट्रैफिक, लाइन एडीसीपी क्राइम, लाइन
मनोज पाण्डेय --एडीसीपी स्टाफ अफसर एडीसीपी ट्रैफिक
बसंत लाल -- एडीसीपी अधिसूचना एडीसीपी अधिसूचना
विजयेंद्र द्विवेदी --एएसपी कानपुर आउटर एडीसीपी हेडक्वार्टर

इस तरह की गई एसीपी की तैनाती
नाम पुरानी तैनाती नई तैनाती
अमर नाथ यादव एसीपी कर्नलगंज एसीपी कोतवाली
शिखर एसीपी कलक्टरगंज एसीपी सीसामऊ
श्रुति श्रीवास्तव एसीपी पुलिस लाइन एसीपी कैंट
दिनेश कुमार शुक्ल एसीपी कल्याणपुर एसीपी घाटमपुर
निशांक शर्मा एसीपी सीसामऊ एसीपी पनकी
विकास कुमार पाण्डेय एसीपी गोविंद नगर एसीपी कल्याणपुर
आलोक सिंह एसीपी बाबूपुरवा एसीपी बिल्हौैर
संतोष कुमार सिंह एसीपी नजीराबाद एसीपी बाबूपुरवा
अभिषेक कुमार पाण्डेय एसीपी कोतवाली एसीपी नौबस्ता
तेज बहादुर सिंह सीओ कानपुर आउटर एसीपी कलक्टरगंज
मो। अकमल खां एसीपी अनवरगंज एसीपी कर्नलगंज
श्रष्टि सिंह सीओ कानपुर आउटर एसीपी अनवरगंज
रंजीत कुमार सीओ कानपुर आउटर एसीपी चकेरी
मृगांक शेखर पाठक एसीपी कैंट एसीपी स्वरूप नगर
करिश्मा गुप्ता एसीपी एसीपी महिला अपराध
वृज नारायण सिंह एसीपी स्वरूप नगर एसीपी ईओ डब्ल्यू, साइबर क्राइम
संग्राम सिंह सीओ कानपुर आउटर एसीपी ट्रैफिक प्रथम
सुशील कुमार दुबे सीओ कानपुर आउटर एसीपी ट्रैफिक टू
राजेश कुमार सीओ कानपुर आउटर एसीपी कार्यालय, कंट्रोल रूम, चुनाव

ट्रैफिक डिपार्टमेंट इनके हवाले
ईस्ट जोन राजवीर सिंह
वेस्ट जोन मनोज कुमार सिंह
साउथ जोन हारून रशीद
सेंट्रल जोन विनय कुमार सिंह
हेडक्वार्टर/टेक्निकल मोबिन खान

फ्री लेन खाली कराएंगे
पुलिस आयुक्त ने कहा कि चौराहों पर जाम से बचाने के लिये सिग्नल व्यवस्था ठीक कराने के साथ ही चौराहों से बाएं मुडऩे के लिए फ्री लेन खाली कराएंगे। वहीं पार्किंग व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी से भी वार्ता की जाएगी।

जांचों के बदलेंगे विवेचक
आउटर के कमिश्नरेट में विलय के बाद वहां पर जो भी जांचे चल रही थीं उसके विवेचकों को एक सप्ताह में बदला जाएगा। जिसके बाद केस की नये सिरे से जांच की जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कहा कि कमिश्नरेट का दायरा बढऩे के बाद अधिकारियों की संख्या भी बढ़ी है इसलिये जब तक नये अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था नहीं हो जाती है, सभी पुलिस अधिकारी वैकल्पिक व्यवस्था का प्रबंध करके वहां बैठेंगेे।