कानपुर (ब्यूरो) इस बार सटोरियों ने सुरक्षित तरीका अपनाया है। आलीशान हवेली के ड्राइंग रूम में इन सटोरियों ने अपनी टीम बिठा रखी है। हालांकि इसकी जानकारी खुफिया के मार्फत पुलिस के सीनियर ऑफिसर्स को भी हो गई है। जिसके बाद से पुलिस ने हाथ पांव पसारने शुरू कर दिए हैैं। सीनियर ऑफिसर्स के आदेश पर सर्विलांस टीमों ने सुरागरसी कर दी है।
सपा पर तीन गुना भाव
सातवें चरण के मतदान के बाद सटोरियों ने भाजपा को 226 से 229 सीटें दी हैं और इसके अनुरूप बीजेपी पर दांव लगाने वालों को 10 हजार रुपये के बदले 13 हजार रुपये मिलेंगे। वहीं सपा को 133 से 136 सीटें दी गईं और इसके अनुरूप सपा पर दांव लगाने वालों को 3200 रुपये के बदले 10 हजार रुपये की वापसी होगी। बसपा व कांग्रेस के टोटल जीतने पर भी सïट्टेबाजी हो रही है। यही नहीं सिटी की सीसामऊ, कैंट, आर्य नगर, कल्याणपुर व बिठूर सीटों पर जीत को लेकर भी अलग-अलग सïट्टेबाजी हो रही है। बुधवार को सïट्टेबाजी का खेल और बढऩे की संभावना लगाई जा रही है। साथ ही एक दल के सरकार बनाने को लेकर भी दांव लगेंगे। वहीं कौन दल सरकार बनायेगा, इसे लेकर एक मुश्त रकम के सीधे दांव भी लगवाये जायेंगे, जिनके भाव अलग-अलग होंगे।
सट्टïा लगने की जानकारी मिली है। सर्विलांस समेत कुछ टीमों को लगाया गया है। टीमें काम कर रही हैैं।
विजय सिंह मीना, पुलिस कमिश्नर