किरकिरी से बचने के लिए बर्लुस्कोनी ने अपने इस डिसीजन के पीछे लोनलीनेस को बेस बनाया है। मीडिया की खबरों में कहा गया है कि बर्लुस्कोनी ने 28 इयर्स की एक लेडी फ्रांसेस्का पास्कल से इंगेजमेंट की है। बर्लुस्कोनी की सेकेंड वाइफ ने 2008 में उन्हें डिर्वोस दे दिया था।

दूसरी तरफ मिलान की एक कोर्ट ने बुंगा-बुंगा पार्टियों के सेंटर में रही करीमा अल महरूग उर्फ रूबी पर 650 डॉलर (करीब 35000 रुपये) का फाइन लगाया है। उन पर यह फाइन कोर्ट सेकेंड टाइम अब्सेंट रहने पर लगाया गया है। अब उन्हें 14 जनवरी को प्रेजेंट होने के लिए कहा गया है। फिलहाल वह मैक्सिको में हैं। बर्लुस्कोनी के अगेंस्ट मिलान की इस कोर्ट में रूबी के साथ 17 वर्ष की एज में पैसे देकर रिलेशन बनाने के चार्ज में कोर्ट केस चल रहा है। साथ ही उन पर इस मामले को छिपाने के लिए पोजिशन के मिसयूज का केस दर्ज है। रूबी मामले की अकेली विटनेस हैं।

International News inextlive from World News Desk