कानपुर (ब्यूरो) सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से संबद्ध 197 से अधिक बीएड कॉलेज हैं। यहां 20,000 हजार से अधिक सीटें हैं। कानपुर नगर में ही 50 से अधिक कॉलेज हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के क्षेत्र में कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव भी है। रुहेलखंड यूनिवर्सिटी को यहां की सीटों और स्टूडेंट्स का डाटा भेज दिया जाएगा। इसके बाद काउंसिलिंग प्रक्रिया वहां से कराई जाएगी।
डीएलएड के बाद बीएड से उम्मीद
कॉलेजों में इस साल डीएलएड (बीटीसी) में एडमिशन का ग्राफ काफी कम रहा है। 20 परसेंट सीटों पर ही एडमिशन हो पाए हैं। इसकी डेट बढ़ाने की मांग की गई लेकिन शासन स्तर से अभी इस पर कोई आदेश नहीं किया गया। अब कॉलेज यूनियन को बीएड से उम्मीद है। पिछले कुछ सालों से बीएड में शतप्रतिशत सीटें फुल हो रही हैं। इस बार
प्वाइंटर:
6,67,456 अभ्यर्थी प्रदेश में रजिस्टर्ड
3,72,360 इनमें से पुरुष कैंडिडेट्स
2,95,095 महिला अभ्यर्थियों की संख्या
बोले प्रबंधक
शासन ने बीएड की काउंसिलिंग की डेट जारी कर दी है। स्टूडेंट्स में बीएड का क्रेज है। तीन चरणों में काउंसिलिंग कराई जानी है।
विनय त्रिवेदी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश सेल्फ फाइनेंस एसोसिशन
---
डीएलएड में कॉलेजों में एडमिशन का ग्राफ गिरा है। बीएड से सभी कॉलेजों को उम्मीदें हैं। कॉलेज में भी अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं।
डॉ। बृजेश सिंह भदौरिया, कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश सेल्फ फाइनेंस एसोसिएशन