कानपुर(ब्यूरो)। सर, हम कंपनी से बोल रहे हैैं। आपने अभी एक कार खरीदी है। आपकी कार की प्रति सर्विस पर 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। आप दिए गए लिंक में अपनी डिटेल भर देंकमिश्नर के एक अफसर से कॉल पर ठग ने कुछ इस तरह का ऑफर मिला। लेकिन अफसर ने उस लिंक को क्लिक करने से कार कंपनी में जानकारी की। इस पर उन्हें पता चला कि ऐसा कोई भी ऑफर नहीं है। तब उन्हें पता चला कि उनके साथ फ्रॉड करने की कोशिश हो रही थी। इसके बाद उन्होंने उस नंबर पर कॉल कर फटकार लगाई। जिसके बाद नंबर स्वीच ऑफ हो गया। दरअसल, सिटी में स्कैमर्स लोगों को कुछ ऐसे ही ऑफर देकर जाल में फंसाकर लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं।

ठगी कैसे करते, पहले इसे समझें
जिले में तैनात एक सीनियर अधिकारी ने कुछ दिन पहले ही एक 15 लाख रुपये कीमत की कार खरीदी है। सीनियर अधिकारी ने बताया कि उनके पास कार खरीदने के तीन दिन बाद ही कॉल आने शुरू हो गए थे। उनसे कॉल कर कहा गया कि आपकी कार की प्रति सर्विस पर 40 प्रतिशत छूट मिलेगी। हम लोग कंपनी से बोल रहे हैैं। सीनियर ऑफिसर ने जब कॉल कर संबंधित कार शोरूम मालिक से जानकारी ली तो उन्होंने छूटते ही कहा कि सर ये स्कैमर्स हैैं जो आपको अपने बुने ठगी के जाल में फांस रहे हैैं। कहीं कुछ भी ऐसा नहीं है। इतना कहने के बाद शो रूम मालिक ने सारी जानकारी संबंधित अधिकारी को देते हुए स्कैम की जानकारी दी।

सॉफ्टवेयर हैक कर निकाला नंबर
दरअसल, शातिर स्कैमर्स ने कार सेल एंड परचेज का सॉफ्टवेयर हैक कर लिया है। कार खरीदने की जानकारी मिलने पर स्कैमर्स आपको जाल में फंसाने का ताना बाना बुनने लगते हैैं। ब्लू प्रिंट तैयार होने और डिटेल मिलने के बाद स्कैमर्स आपको लगातार कॉल करना शुरू कर देते हैैं। अगर आप इनके बुने जाल में फंस जाते हैैं तो न सिर्फ ये आपसे ऑनलाइन रकम खाते में डलवा लेते हैैं बल्कि आपके खाते की जानकारी भी कर लेते हैैं। पहले तो ये रकम ट्रांसफर कराते हैैं और इसके कुछ देर बाद ही आपका बैैंक खाता भी खाली कर देते हैैं।

ऐसे फंसा रहे जाल में

1. सर, आपने कुछ दिन पहले ही कार खरीदी है। हम रोड साइड सर्विस से बोल रहे हैैं। आप अगर 3500 रुपये प्रति साल जमा करेंगे तो किसी भी तरह का हादसा होने पर हम आपकी गाड़ी सर्विस स्टेशन तक पहुंचाने की सुविधा दे सकते हैैं।

2. आपने कुछ दिन पहले ही कार खरीदी है। हमारी कंपनी आपको तीन दिन और चार रात का फ्री पैकेज दे रहे हैैं। आपको फलां दिन शहर के फलां होटल में हमारी कंपनी की तरफ से आर्गनाइज की हुई पार्टी में आना है। अगर आपने हां कर दिया तो दूसरी कॉल में आपसे रुपये और कुछ जानकारी मांगी जाएगी, उसके बाद ईनाम भेजने के लिए आधार कार्ड की स्कैन्ड कॉपी और फिर आपका अकाउंट खाली।

3. सर, आपने कुछ दिन पहले ही कार खरीदी है। हमारी कंपनी की पॉलिसी लेने पर आपको कार की सर्विस पर चालीस परसेंट की छूट मिलेगी और भी तमाम सुविधाएं होंगी। इसके अलावा हमारी कंपनी आपकी फैमिली की हॉलिडे के लिए भी प्लान करती है। अगर आप इस स्कैम में फंस गए तो पहले कुछ रकम, उसके बाद खाता ही खाली हो जाएगा।


स्कैमर्स के जाल से बचने के लिए क्या करें
जेसीपी क्राइम एंड हेडक्वार्टर नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि अगर आपके पास कोई ऐसा कॉल आए तो सबसे पहले उस एजेंसी से संपर्क करें, जहां से आपने गाड़ी खरीदी है। अगर कोई इस तरह की इनफार्मेशन होगी तो आपको कंपनी से मिल जाएगी।

इन बातों का रखें ध्यान तो नही होंगे परेशान
-मोबाइल फोन पर अंजान कॉल्स को एंटरटेन न करें
-किसी प्रकार के ऑफर या स्कीम के झांसें में न फंसें
-फिजिकली संबंधित कंपनी से स्कीम कंफर्म कर लें
-ऑफर सुनकर ही ऑनलाइन रकम ट्रांसफर न करें
-अपनी तरफ से फोन करने वाले से सवाल करें
-फ्रॉड होने पर तुरंत साइबर सेल व पुलिस को सूचित करें