कानपुर (ब्यूरो)। सीएसजेएमयू में आने वाले सालों में बोर्ड ऑफ क्रिकेट फॉर कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के होम मैच होंगे। कैंपस में बने क्रिकेट स्टेडियम को इसके लिए अपग्रेड किया जा रहा है। स्टेडियम को बीसीसीआई से अप्रूव्ड मानकों के अनुसार तैयार किया जाएगा। इस काम को करने के लिए यूपी प्रोजेक्ट कार्पोरेशन लिमिटेड को टेंडर जारी किया जा चुका है और काम भी शुरू हो गया है। सीएसजेएमयू के 200 करोड़ स्पोर्ट फंड के पहले फेज में 35 करोड़ रुपए के काम होंगे। यहां पर केवल क्रिकेट ही नहीं बल्कि कई अन्य खेलों के लिए भी इंफ्रास्ट्रक्टर को डेवलप किया जाएगा। पहले फेज में नौ तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जाएगा। इंफ्रास्ट्रक्चर को इंडोर और आउटडोर दोनों तरह से डेवलप किया जा रहा है।
स्टेडिटम में होंगी यह फैसिलिटी
स्टेडियम को 10 हजार दर्शक क्षमता के हिसाब से तैयार किया जा रहा है। यहां पर नार्मल से लेकर पवेलियन, बॉक्स और वीवीआईपी कैटेगरी की बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा प्लेयर्स के लिए भी ड्रेसिंग रूम समेत सभी फैसिलिटीज को बनाया जाएगा। अंपायर और स्कोरर के बैठने के लिए अलग व्यवस्था होगी। वहीं, इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर मीडिया सेंटर बनेगा, जिसमें मीडियापर्सन के बैठने की व्यवस्था, वाई फाई, कांफ्रेंस रुम और मेस आदि की व्यवस्था होगी।
इन खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर
यूनिवर्सिटी कैंपस में क्रिकेट स्टेडियम के अलावा 400 मीटर के एथलेटिक ट्रैक को बनाया जा रहा है। इसके अलावा हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ, लॉन टेनिस कोर्ट, स्केटिंग रिंग, मल्टीपर्पज हॉल मे बैडमिंटन फ्लोरिंग समेत कई खेलों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को डेवलप किया जा रहा है।
एकेडमी में तैयार होंगे प्लेयर
सीएसजेएमयू अब खेल के मास्टर तैयार करने के साथ साथ प्लेयर्स को भी तैयार करेगा। इस काम को करने के लिए अलग अलग खेलों के कोच की भर्ती तैयारी की जा रही है। आने वाले दिनों में यहां पर स्पोट्र्स एकेडमी चलेगी, जिसमें यूथ को अलग अलग खेलों की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
कुछ इस तरह से डेवलप होगा इंडोर और आउटडोर इंफ्रास्ट्रक्चर
आउटडोर स्पोट्र्स एरिया
क्रिकेट ग्राउंड विइ पवेलियन 160 बाई 142 मीटर
फुटबाल ग्राउंड विथ पवेलियन 125 बाई 85 मीटर
हॉकी ग्राउंड विथ ओपेन सीटिंग 55 बाई 91.4 मीटर
400 मीटर रनिंग ट्रैक 176.91 बाई 92.52 मीटर
प्रैक्टिस एंड वार्म अप ग्राउंड 167.15 बाई 85.2 मीटर
लॉन टेनिस कोर्ट 18.2 बाई 36.5 मीटर
-----------------------------------------
इंडोर स्पोट्र्स एरिया
बैडंिमंटन, बास्टकेबाल 18 बाई 10.5 मीटर और 28 बाई 15 मीटर
जूडो हाल 18 बाई 18 मीटर
खो-खो ग्राउंड 10 बाई 13 मीटर
कबड्डी ग्राउंड 16 बाई 20 मीटर
35 करोड़ से होने वाले पहले फेज के काम स्टार्ट हो गए है। क्रिकेट स्टेडियम बीसीसीआई से अप्रूव्ड होगा। यहां पर बीसीसीआई के होम मैच लाने की कोशिश रहेगी। इसके अलावा आउटडोर और इंडोर दोनों तरह के स्पोट्र्स के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा है।
आशीष कटियार, क्रीडा सचिव, सीएसजेएमयू (फोटो है)
-------------------------------
ऐसा होगा क्रिकेट स्टेडियम
-10 हजार दर्शकों की क्षमता होगी स्टेडियम की, बीसीसीआई से होगा अप्रूव्ड
-नार्मल से लेकर पवेलियन, बॉक्स और वीवीआईपी कैटेगरी की बैठने की व्यवस्था होगी
-इसके अलावा प्लेयर्स के लिए भी ड्रेसिंग रूम समेत सभी फैसिलिटीज को बनाया जाएगा
-अंपायर और स्कोरर के बैठने के लिए अलग व्यवस्था होगी
-इंटरनेशनल स्टेडियम की तर्ज पर मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा
-सेंटर में मीडियापर्सन के बैठने की व्यवस्था, वाई फाई, कांफ्रेंस रूम और मेस भी होगी