आज का दिन दण्डियन क्रिकेट प्लेयर्स के लिए अलगअलग इमोशंस लेकर सामने आया। बीसीसीआई ने अपने कांट्रेक्ट के तहत आने वाले क्रिकेट प्लेयर्स के ग्रेड डिकलेयर किए।
युवराज सिंह को उनके पुराने ओहदे पर वापस बुला लिया गया है यानि उन्हें बी ग्रेड से वापस ए ग्रेड में शमिल कर लिया गया है। विराट कोहली और इंशांत शर्मा को उनके अच्छे प्रदर्शन के इनाम के तौर पर प्रमोट करते हुए ए ग्रेड में शामिल कर लिया गया है। इस तरह से कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी, सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़, लक्ष्मण और जहीर खान के अलावा हरभजन सिंह ने भी टीम से ड्राप होने के बावजूद ग्रुप में अपनी जगह बनाए रखी है। अब ग्रुप ए में कुल खिलाड़ीयों का नंबर 9 से बढ़ कर 12 हो गया है।
प्रवीन कुमार और प्रज्ञान ओझा ने ग्रेड बी जगह बरकरार रखी है जबकि आर अश्वनि, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा ग्रुप सी से बी में प्रमोट हुए हैं।
ग्रुप सी में गयारह नए प्लेयर्स को शामिल किया गया है अब इस ग्रुप में कुल प्लेयर्स 24 से बढ़ कर 36 हो गयी है। आशीष नेहरा को कांट्रेक्टेड प्लेयर्स के ग्रुप से बाहर कर दिया गया।
बीसीसीआई ने कहा है कि ग्रेड के अकॉर्डिंग प्लेयर्स को दिया जाने वाला अमांउट अनचेंज्ड रहेगा। ग्रुप ए के प्लेयर्स के लिए 1 करोड़, ग्रुप बी के लिए 50 लाख और ग्रुप सी के लिए 25 लाख का अमाउंट फिक्स है।
Cricket News inextlive from Cricket News Desk