कानपुर (ब्यूरो) नौबस्ता थाने की गल्लामंडी चौकी में दरोगा रजनीश यादव तैनात है। रजनीश थर्सडे दोपहर अपने एक परिचित के साथ ई-रिक्शा से बंबा से 20 नंबर चौराहे तक आए। रजनीश वर्दी में नहीं था। जब वह उतरकर जाने लगा तो चालक विपिन ने किराए के दस रुपये उनसे मांगे। इस पर रजनीश भड़क गया। गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर विपिन को पीटने लगा। यह देख वहां से गुजर रहे भाजपा कार्यकर्ता मधुर पांडेय उर्फ कार्तिकेय बीच बचाव करने लगे। इस पर रजनीश उनको गालियां देने लगा। पास में खड़े मधुर के पिता अखिलेश से अभद्रता कर उनको धक्का दे दिया। तब मधुर ने रजनीश को पीट दिया।
सभी को थाने ले गई पुलिस
कुछ ही देर बाद पुलिस पहुंची। सभी को थाने ले आई। जानकारी होने पर भाजपा पार्षद दिनेश पांडेय व प्रशांत शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन दीक्षित समेत सैकड़ों भाजपाई नौबस्ता थाने पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर हंगामा करने लगे। सूचना एडीसीपी साउथ समेत अन्य पुलिस अफसर वहां पहुंचे। उनसे भी भाजपाइयों की बहस हुई। आखिर में किसी तरह से सभी को पुलिस ने शांत कराया। मधुर ने दरोगा के खिलाफ तहरीर दी है।