- दिल्ली, मुम्बई से आने वाली ट्रेनें रहीं ओवर क्राउड, पैर रखने के लिए करते रहे संघर्ष

- रोडवेज भी पैसेंजर्स लोड संभालने में रहा फेल, पूर्वाचल की बसों के लिए रही मारामारी

KANPUR। होली के त्योहार के चलते मंडे को भी ट्रेन से लेकर बसों तक एक सीट के लिए पैसेंजर्स को जूझना पड़ा। जिसे किसी तरह मुम्मई, दिल्ली व गुजरात की तरफ से हावड़ा व बिहार जाने वाली ट्रेनों के स्लीपर कोचों के साथ एसी कोचों में भी ओवर क्राउड देखने को मिला। वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स कोच की फर्श पर बैठ कर जर्नी करने को मजबूर दिखाई दिए। रेलवे आफिसर्स के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों की अपेक्षा रूटीन ट्रेनों में पैसेंजर्स की अधिक भीड़ चल रही है।

लोकल रूट की बसों की कमी

झकरकटी बस अड्डे में हरदोई, रायबरेली व फतेहपुर रूट की बसों की किल्लत मंडे को साफ देखने को मिली। इन रूट की बसों के झकरकटी बस अड्डे में प्रवेश करते ही पैसेंजर्स उस पर टूट पड़ते थे। झकरकटी एआरएम राजेश सिंह ने बताया कि रायबरेली, हरदोई व फतेहपुर रूट के पैसेंजर्स मंडे को अधिक थे। वहीं लखनऊ व प्रयागराज रूट की बसों में सामान्य भीड़ थी।