ऐसा उस समय हुआ, जब ओबामा चुनाव जीतने के बाद अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा कर रहे थे जिनकी कड़ी मेहनत से वे दोबारा अमरीका के राष्ट्रपति बने हैं। ये घटना शिकागो स्थित डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय की है और उनके प्रचार दल ने इसका वीडियो यूट्यूब पर डाला है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओबामा की आंखों में आंसू हैं और वो अपने समर्थकों के प्रति उनकी मेहनत के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।

'बराक, शांत हो जाओ'

जैसे ही बराक ओबामा की आंखों से आंसू छलके तो उनके एक शीर्ष सलाहकार ने कहा, 'बराक, शांत हो जाओ.' फिर भी ओबामा को खुद को संभालने में कुछ वक्त लगा। उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से कहा, ''मुझे आप सभी पर गर्व है.''

ओबामा ने अपने आंसुओं को रोकने की कोशिश करते हुए कहा कि मित्रों, आप जहां भी हैं, किसी भी राज्य में हैं, किसी भी पद पर हैं, आप चाहे सरकारी क्षेत्र में हैं या निजी क्षेत्र में, बेहतरीन काम कर रहे हैं।

बराक ओबामा चार साल पहले अमरीका के पहले काले राष्ट्रपति बने थे और इस बार दोबारा जीतकर उन्होंने इतिहास रच दिया है। दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने के बाद बराक ओबामा ने अपनी जीत के भाषण में कहा था कि सर्वश्रेष्ठ आना अभी बाकी है।

लेखक और स्तम्भकार एलिस कोसे कहते हैं कि अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा में वो बात है कि वो अगले चार सालों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें कमर कसनी होगी और प्रशासन पर जो़र देना होगा।

International News inextlive from World News Desk