कानपुर (ब्यूरो) कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव में सुरक्षा चक्र इस बार बेहद मजबूत होगा। डीएवी तिराहा से ग्रीन पार्क चौराहा तक के क्षेत्र को रेड जोन घोषित किया गया है। 2 किमी। के दायरे में हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। एल्डर्स कमेटी के सदस्य और पुलिस अफसरों की पहले हुई बैठक में तय किया जा चुका है। कोई भी अधिवक्ता हंगामा करते हुए मिला तो पुलिस सीधे एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई कर सकेगी। गेट से बूथ तक कैमरों की नजर में मतदान व मतगणना होगी।

200 मीटर दायरे में कोई प्रचार नहीं
मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे में न प्रचार होगा और न ही नारेबाजी की जाएगी। वोटर ही मतदान के लिए डीएवी कॉलेज के अंदर प्रवेश पा सकेंगे। कॉलेज के अंदर कुल 14 बूथ बनाए जाएंगे। करीब 5733 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बता दें कि 17 दिसंबर 2021 को बार एसोसिएशन चुनाव में धांधली, फर्जी मतदान व हंगामे के चलते एल्डर्स कमेटी ने मतदान निरस्त कर दिया था। चुनाव के दौरान ही एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत तक हो गई थी।

इस प्रकार होगी व्यवस्था
एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने बताया कि पहली बैरिकेडिंग पर कानपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्षों के साथ सहायक चुनाव अधिकारी मतदाताओं की चेकिंग करेंगे। मतदाता की सीओपी कार्ड (मूल प्रति), क्यूआर कोड वाली वोटर पर्ची देखी जाएगी। क्यू आर कोड की हार्ड कॉपी मतदान के लिए जरूरी होगी।

हर गेट पर होगी चेकिंग
पहले गेट के बाद दूसरे व तीसरे गेट पर चेकिंग होगी। वोटर पर्ची जमा होने के बाद पूर्व सैनिक बैलट पेपर देंगे। मतगणना स्थल पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर एक इंस्पेक्टर व पुलिस जवानों की तैनाती रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था पर सभी ने सहमति जताई। वहीं चुनाव को लेकर कचहरी में पूरे दिन प्रत्याशी घूम-घूमकर अपने पक्ष में वोट मांगते रहे।

इन पदों पर इतने प्रत्याशी
अध्यक्ष पद के लिए : पांच प्रत्याशी
इनमें रामेंद्र सिंह कटियार, नरेश चंद्र त्रिपाठी, राम सिंह गौर, प्रमोद कुमार द्विवेदी, अविनाश चंद्र बाजपेई दावेदार हैं।
महामंत्री पद के लिए : 9 प्रत्याशी
रामजी दुबे, देवेंद्र कुमार शर्मा, राम निवास सिंह, पवन कुमार तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव शशांक सिंह कटियार, प्रशांत कुमार बाजपेई, आदित्य कुमार सिंह अब्दुल अनीश शाह शामिल हैं।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए : 10 प्रत्याशी
विश्वनाथ गुप्ता, कमल किशोर पाण्डेय, विजय शंकर रावत, अश्वनी कुमार आनंद, अनूप शुक्ला, अनिल कुमार शुक्ला, संजीव कुमार दुबे, कुलदीप कुमार सक्सेना, दीपक शर्मा और धीरज त्रिपाठी शामिल हैं।
उपाध्यक्ष पद के लिए चार
मंत्री पद के 6
कोषाध्यक्ष पद के लिए 8
संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 5 प्रत्याशी
कुल वोटर्स : 5733
कुल बूथ : 14