-1 बूथ पर नहीं पड़ेंगे 400 से ज्यादा वोट, ऑब्जर्वर की घोषणा जल्द

-आचार संहिता का पालन नहीं तो रोक दिए जाएंगे रिजल्ट्स

KANPUR: बार एसोसिएशन इलेक्शन को लेकर असमंजस के बादल छट गए हैं। 19 अक्टूबर को इलेक्शन कराए जाएंगे। यूपी बार काउंसिल को इसकी सूचना दे दी गई है जल्द ऑब्जर्वर नियुक्त किए जाएंगे। रामनाथ सेठ हाल में एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन धर्मवीर सिंह गौर ने यह जानकार दी। बताया कि इस बार आचार संहिता का पालन सख्ती से कराया जाएगा। न मानने वाले कैंडिडेट के रिजल्ट रोके जाएंगे।

सुबह 8 बजे से वोटिंग

वोटिंग सिविल कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर और बार एसोसिएशन के हॉल में होंगे। एक बूथ पर 400 से ज्यादा वोट नहीं होंगे। वोटर सीओपी (सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस) या ऑल इंडिया बार एसोसिएशन के सर्टिफिकेट से ही वोट डालने को मिलेगा। वोटिंग सुबह 8 बजे शुरू होगी और शाम 5 बजे तक चलेगी। इससे पहले 1 घंटे कैंडिडेट मतदान करेंगे। 5,271 वोटर 21 पदों की कार्यकारिणी के लिए वोट करेंगे। यूपी बार काउंसिल के उपाध्यक्ष अंकज मिश्रा ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव नियमावली बनाई गई है।

----------------

इस प्रकार है गाइडलाइन

-कैंडिडेट कचहरी या सिटी में कहीं भी बैनर, पोस्टर नहीं लगाएंगे।

-कैंडिडेट 2 समर्थकों के साथ हैंडबिल व विजि¨टग से ही वोट मांगेंगे।

-प्रीतिभोज, अधिवक्ता समागम, चुनावी बैठक नहीं होगी।

-गिफ्ट या प्रलोभन वोटर्स को नहीं दिया जा सकेगा।

-वोटिंग के दिन किसी प्रकार का मंच, टेंट, बैठने की व्यवस्था नहीं होगी।

-जुलूस, नारेबाजी, हुड़दंग और ढोल आदि का प्रयोग नहीं होगा

-उक्त सभी नियमों के संदर्भ में कैंडिडेट को हलफनामा देना होगा

-प्रत्येक मतपेटी व निर्वाचन अधिकारी के स्थान पर कैमरा लगेगा