- मलेरिया के ट्रीटमेंट में यूज होने वाली इस दवा की अमेरिका समेत कई देशों तक डिमांड
- दवा का दुरुपयोग न हो इसके लिए मेडिकल स्टोर्स से सीधे बिक्री करने पर रोक लगाई गई
KANPUR: कोरोना वायरस के इलाज को लेकर चर्चित हुई मलेरिया में दी जाने वाली हाइड्राक्सीक्लोरोक्वीन दवा की मेडिकल स्टोर्स से बिना डॉक्टर केपर्चे के बिक्री पर बैन लगा दिया गया है। साथ ही दवा कंपनियों को सरकारी अस्पतालों में प्रियारिटी के आर्डर सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इधर एलएलआर हॉस्पिटल की ओर से भी इस दवा की एक हजार टैबलेट मंगाई गई हैं। ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या के मुताबिक इस दवा के 200 और 400 एमजी टैबलेट की फुटकर बिक्री रोकी गई है। जिससे दवा का बेजा इस्तेमाल न हो। दवा व्यापारियों से इस दवा का स्टॉक रोकने के लिए कहा गया है। जिससे जरूरत पड़ने पर दवा की कमी न हो। वहीं एलएलआर हॉस्पिटल के एसआईसी डॉ.आरके मौर्या ने भी इस दवा की 1 हजार गोलियां मंगाने की जानकारी दी।
शाम तक खुलेगी थोक दवा मार्केट
ड्रग इंस्पेक्टर संदेश मौर्या ने बताया कि बिरहाना रोड स्थित थोक दवा मार्केट में कानपुर और आसपास के जिलों से भी दवा व्यापारी आते हैं। ऐसे में इसे अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने का फैसला किया है। साथ ही थोक दवा व्यापारियों को मार्केट में आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पूरी तरह से पालन कराने के लिए भी कहा गया है। इसे लेकर ड्रग विभाग की टीम भी तैनात रहेगी। उन्होंने बताया कि ड्रग विभाग की ओर से दवा व्यापार से जुड़े लोगों के लिए अब तक 4200 पास जारी किए हैं।