- नगर आयुक्त ने दिए निर्देश, 80 फीट रोड में धंसे नाले का काम 15 दिन में करे पूरा करने को कहा

KANPUR: पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में बिना रोड कटिंग की परमिशन के जल निगम की सड़क खुदाई नगर आयुक्त ने रुकवा दी। साथ ही जोन-5 के प्रभारी को आदेश दिए कि वह सुबह क्षेत्र का निरीक्षण कर ऐसी घटनाओं पर रोक लगाएं। उन्होंने नमामि गंगे के अधिकारियों से कोऑर्डिनेशन स्थापित करने के भी निर्देश दिए। शहर के भ्रमण पर निकले नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने नगर निगम के पीछे बन रहे ऑडीटोरियम को दो सौ लोगों की क्षमता के आधार पर तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं 80 फीट रोड पर सड़क धंसने वाली जगह का निरीक्षण किया और यहां पर डॉट नाले की मरम्मत का काम 15 दिनों में पूरा करने के लिए कहा। जाजमऊ में निर्माणाधीन बारातशाला को 1.80 करोड़ रुपए से बनाया जा रहा है। जिसकी गुणवत्ता ठीक रहे यह सुनिश्चित कराने के लिए भी अधिकारियों को कहा।