कानपुर (ब्यूरो)। लगभग दो साल से खस्ता हाल पड़ी बगिया क्रासिंग आवास विकास रोड की सूरत बदलने वाली है। इस रोड के निर्माण व सौंदर्यीकरण को मंजूरी मिल गई है। यह रोड शहर की चुनिंदा सीएम ग्रिड(सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रकच्चर डेवलपमेंट) योजना में शामिल हो गई है। जिसके तहत न सिर्फ रोड का निर्माण कराया जाएगा बल्कि ग्रीन बेल्ट डेवलप करने के साथ नालियों का भी चौड़ीकरण होगा। ओवरहेड तार अंडरग्राउंड किए जाएंगे। बता दें सीएम ग्रिड के तहत सिटी की छह रोड रोड चिन्हित की जाएगी। का जल्द निर्माण व सौंदर्यीकरण का काम शुरू किय जाएगा।

वाटर लॉगिंग से मिलेगी निजात
बगिया क्रासिंग से आवास विकास केसा चौराहा तक रोड निर्माण के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट व नालियों के चौड़ीकरण का काम होगा। जिससे वॉटर लॉगिंग की समस्या से भी निजात मिल जाएगा। आवास विकास एक में रहने वाले सैकड़ों लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि रोड के निर्माण व ग्रीन बेल्ट के साथ नालियों के चौड़ीकरण के काम को एक साथ कराए जाए। यहीं नहीं रोड करीब एक से डेढ़ फीट ऊंची बनाई जानी है जबकि पहले से लोगों के मकान का स्तर रोड के नीचे आ चुका है। इसलिए रोड बनाने से पहले स्क्रैपिंग की जाए। रोड को उखाड़ कर बनाया जाए नहीं तो मकानों से निकलाने वाला पानी वहीं पर भरेगा।

बिना रोड खोदे रिपेयरिंग वर्क
नगर निगम शहर की पांच सडक़ों का निर्माण हाईवे के मानकों के मुताबिक कराएगा। सीएम ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रकच्चर डेवलपमेंट शहरी (सीएम ग्रिड) स्कीम के तहत शासन ने स्वीकृति देने के साथ बजट भी उपलब्ध करा दिया है। रोड को बार बार खोदना न पड़े इसके लिए उसके किनारे डक्ट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे कि भविष्य में फोन या बिजली केबल के साथ ही पाइप लाइन डाली जा सके और लीकेज होने पर रोड खोदे बिना ठीक उसे किए जा सके। दोनों किनारों पर पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम होगा। डिवाइडर, फुटपाथ, आईलैंड, रोड का चौड़ीकरण किया जाएगा। फरवरी से रोड निर्माण का काम शुरू करा दिया जाएगसा।