- तंत्र-मंत्र के नाम पर फंसा कर बनाता था अश्लील वीडियो

- वीडियो दिखाकर महिलाओं से मांगता था रुपये और ज्वैलरी

>kanpur@inext.co.in

KANPUR : पांच शादियां करने के बाद छठवीं शादी करने जा रहे फर्जी बाबा अनुज चेतन तंत्र-मंत्र के नाम पर महिलाओं को फंसा कर उनका अश्लील वीडियो बनाता था, इसके बाद उनसे रुपये और जेवर ऐंठता था। इसकी जानकारी लगने के बाद से पुलिस अनुज चेतन के बैंक एकाउंट्स की डिटेल्स खंगाल रही है।

ठगी के लिए बनाए तीन ट्रस्ट

उसने लोगों के साथ ठगी करने के लिए तीन अलग-अलग ट्रस्ट बना रखे हैं। एक ट्रस्ट शाहजहांपुर के पते पर है तो दो अन्य ट्रस्ट उसके किदवई नगर में किराए के मकान नंबर पर रजिस्टर्ड है। इन्हीं ट्रस्ट के जरिए वह लोगों को अपने जाल में फंसा कर मोटी रकम वसूलता था। मूलरूप से शाहजहांपुर निगोही निवासी फर्जी बाबा अनुज चेतन मेटी्रमोनियल साइट के जरिए छठवीं शादी करने जा रहा था, तभी पांचवी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे दबोच लिया। बाबा की पांचवी पत्‍‌नी ने बताया कि बाबा ट्रस्ट में दान के नाम पर आने वाली रकम से अपने शौक पूरे करता है।

ये हैं ट्रस्ट

- मां कामाख्या बंजारे बाबा ट्रस्ट शाहजहांपुर

- मां कामाख्या जनकल्याण सेवा ट्रस्ट, एफ ब्लाक किदवईनगर

- संत सुरक्षा मिशन, एफ ब्लाक किदवईनगर

सभी ट्रस्ट से संबंधित दस्तावेजों के आधार पर जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

राजीव सिंह, थाना प्रभारी किदवई नगर