कानपुर (ब्यूरो) पिछले साल सत्यदेव पचौरी ने कमिश्नर डॉ। राजशेखर को परमट स्थित बाबा आनंदेश्वर मंदिर के आसपास, घाट, मार्ग समेत पार्किंग को वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर कॉरिडोर की तरह डेवलप करने के लिए कहा था। जिसके बाद मंदिर के आसपास का स्वरूप बदलने का खाका तैयार किया गया और स्मार्ट सिटी के तहत तीन चरणों में काम बांटा गया। जिसमें छह करोड़ रुपए की लागत से पहले स्टेज का काम इस वक्त तेजी से चल रहा है।
आनंदेश्वर घाट व गंगाघाट तक बदलेगी सूरत
बताया गया कि कॉरिडोर का निर्माण तीन फेज में किया जा रहा है। पहला फेज पूरा होने के बाद गंगाबैराज अटलघाट की तर्ज पर आनंदेश्वर घाट, मंदिर व गंगाघाट तक जाने का एक नवीन मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, जो नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत कार्य किया जाएगा। कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद मंदिर का नजारा भव्य दिखेगा। इसे लेकर तैयारियां जोरों शोर पर हैं।
पहला स्टेज- वीआईपी रोड पेट्रोल पंप से लेकर परमट पुलिस चौकी तक रोड चौड़ी होगी। वाहन पार्किंग स्टैंड बनेगा। अखाड़े के पास बने शौचालय को हटाकर रोड चौड़ी की जाएगी। वहीं हजारों की संख्या में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही अतिक्रमण हटाया जाएगा।
दूसरा स्टेज- मंदिर के मेन गेट के बगल से गंगा घाट से होकर श्रद्धालुओं को बाबा के धाम तक जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा। साथ ही इसी फेज में नमामि गंगे परियोजना द्वारा विशाल गंगा आरती स्थल भी बनेगा, इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए के लिए सेल्फी प्वांइट भी बनाया जाएगा।
तीसरा स्टेज- मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से बाबा के मठ तक का प्रवेश मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। साथ ही इस क्षेत्र में आने वाले अतिक्रमण व दुकानों को हटाया जाएगा। ताकि हजारों की संख्या मे रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए आवागमन सुगम हो सके।
फैक्ट फाइल
01 साल से चल रही तैयारी
03 फेज में कॉरिडोर का होगा काम
06 करोड़ रुपए पहले फेज की लागत
25 करोड़ से कॉरिडोर को पूरा करने का लक्ष्य
2023 दिसंबर में काम पूरा करने का होगा लक्ष्य
कोट
''आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर का पहले स्टेज का काम तेजी से चल रहा है। अगले कुछ महीने मे काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद टेंडर होने के बाद अगले स्टेज का काम शुरू होगा.ÓÓ
आरके सिंह, प्रभारी स्मार्ट सिटी
कोट
''दिसंबर 2023 तक कॉरिडोर को बनाने का लक्ष्य है। इसमें लगभग 20 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। पहले स्टेज का काम पूरा होने के बाद आगे का काम शुरू किया जाएगा.ÓÓ
सत्यदेव पचौरी, सांसद