कानपुर (ब्यूरो) एक साल पहले सत्यदेव पचौरी ने कमिश्नर डॉ। राजशेखर को परमट स्थित आंनदेश्वर मंदिर के आसपास, घाट, मार्ग समेत पार्किंग को वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर के तर्ज पर डेवलप करने का निर्देश दिया था। गुरुवार को सांसद, मेयर प्रमिला पांडे, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन समेत अन्य अधिकारी मंदिर पहुंचे, जहां सांसद और मेयर ने कॉरिडोर का शिलान्यास किया।

घाटों की बदलेगी सूरत
सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण कई फेज में किया जा रहा है। पहला फेज पूरा होने के बाद गंगा बैराज अटलघाट की तर्ज पर आनंदेश्वर घाट, मंदिर व गंगाघाट तक जाने का एक नए मार्ग का निर्माण करवाया जाएगा, जोकि नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत किया जाएगा। कॉरिडोर का काम पूरा होने के बाद मंदिर का नजारा भव्य दिखेगा।

सड़क चौड़ा किया जाएगा
नगर आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में छह महीने में कार्य पूरा होगा। इसमें वीआईपी रोड पेट्रोल पंप से लेकर परमट पुलिस चौकी तक आवगमन मार्ग का चौड़ीकरण होगा। साथ ही वाहन पार्किंग स्टैंड बनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत अखाड़े के पास बने शौचालय को हटाकर रोड चौड़ी की जाएगी। वहीं हजारों की संख्या में रोजाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा अतिक्रमण हटाने का कार्य भी चलेगा।

01 साल से चल रही तैयारी
03 फेज में कॉरिडोर का होगा काम
06 करोड़ रुपए पहले फेज की लागत