- यूनिवर्सिटी ने जारी किया दोनों कोर्सेज के 5 सेमेस्टर का एग्जाम शिड्यूल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : सीएसजेएम यूनिवर्सिटी में बी-फार्मा और एम-फार्मा स्टूडेंट्स के सेमेस्टर एग्जाम का शिड्यूल घोषित कर दिया गया है। दोनों ही बैच के एग्जाम 2 से 11 जून तक मॉर्निग शिफ्ट में कंडक्ट करवाए जाएंगे।

कुल पांच सेमेस्टर

बी फार्मा और एम फार्मा कोर्स के 5 सेमेस्टर के एग्जाम का इंतजार स्टूडेंट्स काफी दिनों से कर रहे थे। मगर, रेगुलर एग्जाम के कारण इनका नंबर नहीं आ पा रहा था। इनमें बैचलर डिग्री के सेकेंड, फोर्थ, सिक्स्थ व 8वां सेमेस्टर जबकि मास्टर्स डिग्री में दूसरे सेमेस्टर एग्जाम शामिल हैं। रजिस्ट्रार सैय्यद वकार हुसैन ने बताया कि जबर्दस्त गर्मियों के मद्देनजर सेमेस्टर एग्जाम्स मॉर्निग शिफ्ट में ही कंडक्ट करवाए जाएंगे।

-------------------------------

एग्जाम शिड्यूल

बी फार्मा -

सेकेंड सेमेस्टर

2 जून : फार्मास्युटिक्स-2 (फिजिकल फार्मेसी-1)

4 जून : फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री-2 (बेसिक ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री)

6 जून : एनाटॉमी फिजियोलॉजी-2

8 जून : कम्प्यूटर फंडामेंटल

10 जून : फार्मास्युटिकल मैथेमेटिक्स एंड बायोस्टेटिक्स

---------------------------------

फोर्थ सेमेस्टर

3 जून : फार्मास्युटिक्स-5

5 जून : फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी

7 जून : फार्माकॉग्नोसी-2

9 जून : फार्मास्युटिकल एनॉलिसिस-2

11 जून : एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, पाथो फिजियोलॉजी-4

12 जून : फार्मास्युटिकल ज्यूरीप्रूडेंस

--------------------------

सिक्स्थ सेमेस्टर -

2 जून : फार्मास्युटिक्स-7 व फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री-5

4 जून : फार्माकोलॉजी

6 जून : फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री-6

8 जून : फार्माकॉगनोसी-4

10 जून : फार्मास्युटिक्स-8

----------------------

8वां सेमेस्टर -

3 जून : फार्मास्युटिकल बायोटेक्नोलॉजी, फार्मास्युटिकल एनालिसिस-3

5 जून : फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री-8 व फार्माकॉग्नोसी-5

7 जून : फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रियल मैनेजमेंट व

9 जून : प्रोफेशनल कम्युनिकेशन एंड राइटिंग स्किल-2 व फार्मास्युटिकल कैमिस्ट्री-7

11 जून : फार्मास्युटिक्स-9, क्लीनिकल फॉर्मेसी एंड ड्रग इंट्रैक्शन, फार्मास्युटिकल फॉर्मेसी

----------------------------------

एम फार्मा (सेकेंड सेमेस्टर) -

2 जून : रिसर्च मैथडोलॉजी इन फॉर्मास्युटिकल साइंस

4 जून : मेजर-2

6 जून : मेजर-3

8 जून : मेजर-4

------------------------------------