- 9 अगस्त को दो शिफ्ट में कराए जाएगा बीएड एंट्रेंस एग्जाम
- एग्जाम के लिए 73 जिलों में 1089 एग्जाम सेंटर बनाए गए
KANPUR: नौ अगस्त को प्रदेश भर में प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस एग्जाम में कैंडीडेट्स नौ घंटे तक सेंटर के अंदर ही रहेंगे। सुबह एक बार एंट्री के बाद कैंडीडेट्स आखिरी शिफ्ट में पेपर खत्म होने के बाद ही बाहर निकल सकेंगे। बीच में दो घंटे के ब्रेक में भी कैंडीडेट्स को सेंटर के अंदर ही रहना पड़ेगा। एग्जाम में शामिल होने वाले सभी कैंडीडेट्स को अपना मॉस्क एवं सैनेटाइजर साथ लाना होगा। कैंडीडेट्स को एग्जाम शुरू होने के आधा घंटे बाद एंट्री नहीं मिलेगी।
एक घंटे पहले पहुंचना होगा
बीएड एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करा रही लखनऊ यूनिवर्सिटी ने सभी कैंडीडेट्स को निर्देश दिया हैं कि वह एग्जाम शुरू होने से एक घंटे पहले निर्धारित सेंटर पर पहुंच जाएं। बीएड एंट्रेंस एग्जाम 9 अगस्त को सुबह नौ से 12 और दो से पांच बजे तक दो शिफ्ट में होगा। इस एग्जाम में पहली बार कैंडीडेट्स को 12 से दो बजे के बीच सेंटर्स से बाहर जाने की परमीशन नहीं होगी। यानी नौ घंटों तक छात्रों को केंद्र के अंदर ही रहना होगा। पूरे स्टेट में करीब 4.31 लाख कैंडीडेट्स ने इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। इस एग्जाम के लिए 73 जिलों में 1089 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं।
इनका रखें ध्यान
- कैंडीडेट्स को 1 घंटा पहले एग्जाम सेंटर्स पर रिपोर्ट करना होगा
- सेंटर में प्रवेश से बाहर निकलने तक मास्क अनिवार्य किया गया है
- कैंडीडेट्स अपने साथ सैनिटाइजर की बॉटल भी लेकर आएंगे
- केन्द्रों पर भी मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी