कानपुर(ब्यूरो)। द इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेेंट्स आफ इंडिया (आईसीएआई) की ओर से ट्यूसडे को सीए फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 एग्जाम का रिजल्ट जारी किया गया। दोनों रिजल्ट में गल्र्स ने सिटी टॉप किया है। सीए फाइनल में आयुषी खेमका और इंटरमीडिएट में जैनब फातिमा ने सिटी टॉप किया है। फाइनल की टॉपर आयुषी खेमका को टोटल 500 माक्र्स मिले हैैं। वहीं, इंटरमीडिएट की टॉपर जैनब फातिमा ने दोनों ग्रुप्स में 557 माक्र्स पाए हैैं।

कुछ ऐसा रहा रिजल्ट
सीए फाइनल के रिजल्ट में ज्योति खेडिय़ा ने 507 माक्र्स के साथ सिटी मेें दूसरा स्थान पाया है। तीसरे स्थान पर रहे जय खेसकानी को 478 माक्र्स मिले हैैं। कृष्णा खेमका को 463 माक्र्स के साथ चौथे और 450 माक्र्स के साथ वैभव अग्रवाल पांचवे स्थान पर रहे हैैं। वहीं, सीए इंटरमीडिएट की बात करें तो 542 माक्र्स के साथ पलक अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहीं हैैं। इनके अलावा 533 माक्र्स के साथ गौरांग गुप्ता तीसरे, और 495 माक्र्स के साथ राघव जालान को सिटी में पांचवी रैैंक मिली हैैं।


फादर के ड्रीम को किया पूरा
सीए फाइनल की सिटी टॉपर किदवईनगर में निवासी आयुषी ने बताया कि फादर शिवप्रसाद खेमका बिजनेसमैन हैैं। उनका ही ड्रीम था कि वो सीए बनें। पहले प्रयास में सफलता मिली है। इनका कहना है कि सक्सेस का कोई शार्ट कट नहीं होता है।

बचपन से रही हैैं स्कालर
सीए इंटरमीडिएट की सिटी टॉपर जैनब फातिमा चमनगंज की रहने वाली हैैं। इनके फादर एहैतेशामुल हक टेनरी में जॉब करते हैैं। बताया कि जैनब शुरू से ही स्कालर रही है। सुपर इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई के बाद सीए की तैयारी शुरू की। वो सीए की पढ़ाई पूरी करके आगे नौकरी करना चाहती है।