- पहले दिन 9 परमानेंट डीएल एप्लीकेंट का लिया गया टेस्ट
- इसका पूरा वीडियो कंट्रोल रूम में सेव रहेगा
KANPUR। आरटीओ के प्रयासों के बाद आखिरकार पांच वर्षो बाद पनकी स्थित ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक थर्सडे से शुरू किया गया। पहले दिन 9 परमानेंट डीएल एप्लीकेंट का टेस्ट लिया गया। आरआई अजीत कुमार के मुताबिक, अब परमानेंट डीएल एप्लीकेंट्स का ड्राइविंग टेस्ट पनकी स्थित ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में ही होगा। इसमें पास होने के बाद ही परमानेंट डीएल जारी किए जाएंगे।
फोर व्हीलर डीएल के पांच पड़ाव
एआरटीओ उदयवीर सिंह ने बताया कि फोर व्हीलर के डीएल के लिए एप्लीकेंट्स को ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में पांच प्रकार से गाड़ी चलाकर दिखानी होगी। इसके साथ बाइक टेस्टिंग पुराने तरीके से ही कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कार के परमानेंट डीएल के लिए एप्लीकेंट को कार बैक करना, इमरजेंसी ब्रेक लगाना समेत सेंसर युक्त ट्रैक में कार चलाकर दिखाना होगा।
ट्रैक में लगे 62 सेंसर
इस ट्रैक में कुल 62 सेंसर लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ऑटोमैटिक ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक में परमानेंट डीएल एप्लीकेंट के टेस्ट देने से पादर्शिता आएगी। इसका पूरा वीडियो कंट्रोल रूम में सेव रहेगा।