कानपुर (ब्यूरो) ट्रैफिक पुलिस ने गुटैया क्राङ्क्षसग और सर्वोदय नगर मॉडल रोड पर बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए अहम बदलाव किए हैं। इसके तहत माडल रोड पर ट्रैफिक डायवर्जन करते हुए स्वराज आश्रम से जीवन रेखा मार्ग से होकर गुटैया से देवकी चौराहे को जाने वाली सडक़ से गुजरने की व्यवस्था की है। वहीं गुटैया क्राङ्क्षसग पर वनवे किया है। इसके तहत जीटी रोड से वाहन आ सकेंगे। जाने पर प्रतिबंध है। नई व्यवस्था के ट्रायल के दौरान यातायात पुलिस लगातार दिन में कई बार यहां ड्रोन कैमरे से निगरानी करा रही है। इसमें क्राङ्क्षसग से माल के मोड़ और सर्वोदय नगर माडल रोड तक आटो-टेंपो व ई-रिक्शा की अराजकता और दुकानदारों का अतिक्रमण कैद हुआ था।

खाली कराया फुटपाथ

ट्रैफिक पुलिस की टीम ने गुरुवार को दुकानदारों का अतिक्रमण पीछे कराकर फुटपाथ खाली कराया और क्राङ्क्षसग के पास दो ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई। जो क्राङ्क्षसग की ओर से आने वाले आटो-टेंपो व ई-रिक्शा को दाहिनी लेन से गुजारते रहे। इससे माडल रोड और देवकी चौराहे की ओर जाने वाला ट्रैफिक आसानी से निकलता रहा। वहीं ट्रैफिक पुलिस पूरे रूट की निगरानी के लिए यहां चार अलग-अलग प्वाइंट पर शाङ्क्षपग माल के पास से माडल रोड की ओर, स्वराज आश्रम के पास, जीवन रेखा मार्ग और गुटैया की ओर सोसाइटी के गेट के सामने चार कैमरे लगवा रही है।

ऑटो-टेंपो और ई-रिक्शा की अराजकता को रोकने के लिए दाहिनी लेन से गुजारने की व्यवस्था की गई है। दाहिनी लेन से गुजरने से उन्हें रुकने का समय ही नहीं मिलेगा। जिससे जाम नहीं लगेगा। यहां पर चार प्वाइंटों पर निगरानी के लिए सीसी कैमरे भी लगवाए जा रहे हैं।

- रवीना त्यागी, डीसीपी ट्रैफिक