कानपुर(ब्यूरो)। सजेती थानाक्षेत्र स्थित परास नाले के पास मंगलवार सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है। सभी घायलों को हैलेट रेफर करने कर दिया गया है।
ट्रकों की टक्कर में
सजेती थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव निवासी 25 साल का ऑटो चालक मनोज ने बताया कि वह ऑटो लेकर घाटमपुर से अमौली जा रहे थे। उन्होंने ऑटो में घाटमपुर से अमौली जाने के लिए सवारी भरी थी। जैसे ही ऑटो मुगल रोड पर स्थित परास नाला के पास पहुंचा, तभी ओवरटेक करने के चक्कर में दो ट्रकों की भिड़ंत हो गई।
दो सवारियों ने तोड़ा दम
इस दौरान ट्रकों की चपेट में ऑटो आ गया। एक ट्रक को लेते हुए ऑटो खंती में गिर गया। ऑटो सवार एक किशोरी और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ऑटो चालक समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को हैलेट रेफर किया गया है।
नहीं हो पाई शिनाख्त
घायलों की पहचान 37 साल के अनूप, 6 साल के अरविन्द, 24 साल की अंजली, 26 साल के शुभम के रूप में हुई। मृतकों में एक की पहचान 16 साल की सलोनी के रूप में हुई, जबकि दूसरे युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मामले में घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। तहरीर मिलने के आधार पर आगे की कार्रवाई का जाएगी। फिलहाल ट्रक चालक मौके से फरार हो गए हैं।