कानपुर(ब्यूरो)। पनकी पुलिस ने ऑन डिमांड ऑटो लिफ्टर गैैंग का पर्दाफाश करते हुए कल्याणपुर के दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार चोरी की बाइकें भी पुलिस ने बरामद की हैैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी कल्याणपुर से पनकी की तरफ किसी ग्राहक को बाइक दोने आ रहे थे, इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपराध करना कुबूल किया और तीन चोरी की बाइकें बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की सेटिंग गाड़ी बिकवाने वाले मैकेनिक और दलालों से थी, गाड़ी चोरी करने से पहले उनके पास गाड़ी की डिमांड आती थी। डिमांड के मुताबिक ही वे बाइक चोरी कर स्टोर करते थे और पुलिस की चहलकदमी कम होते ही बाइक दलाल को दे देते थे।
कई नंबर प्लेटें की बरामद
एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि इंस्पेक्टर पनकी विक्रम सिंह और उनकी टीम को जानकारी मिली थी कि ऑटो लिफ्टर बाइक बेचने आ रहे हैैं। टीम ने घेराबंदी कर कल्याणपुर गोपालपुरम निवासी अमन और गोवा गार्डन निवासी देवांक को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से एक स्कूटी और तीन बाइकें बरामद हुई हैैं। पूछतांछ में गैैंग के कुछ और लोगों की जानकारी मिली है, उनकी तलाश में टीमें लगाई गई हैैं।