कानपुर(ब्यूरो)। पुरानी और कई दिनों से एक ही स्थान पर खड़ी गाडिय़ों को चुराना और उसे कटवाकर गाड़ी के पाट््र्स बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश कमिश्नरेट पुलिस ने किया है। रायपुरवा क्षेत्र में वाहन चेङ्क्षकग के दौरान दबोचे गये गैंग के तीन सदस्यों की निशानदेही पर बड़ी संख्या में चोरी के वाहन और उनके पाट््र्स बरामद हुए हैं। पुलिस गैंग के सदस्यों से अब तक की गईं चोरी की घटनाओं के संबंध में पूंछताछ कर रही है।

वाहन चेकिंग के दौरान
थाना रायपुरवा पुलिस मंगलवार सुबह अनवरगंज स्टेशन के सामने जीटी रोड पर वाहन चेङ्क्षकग कर रही थी। तभी एक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए रोका। पूछताछ में सामने आया कि वो वाहन चोर गिरोह के सदस्य हैं, जोकि पुरानी गाडिय़ों को चुराकर उनके पाट््र्स बेचते हैं। इनके नाम लक्ष्मीपुरवा निवासी विजय ङ्क्षसह, मध्यप्रदेश के ङ्क्षभड निवासी अंशुल मिश्रा उर्फ मोहित और औरैया निवासी विवेक हैं। विजय ने बताया कि वहपुरानी गाडिय़ों की रेकी कर इसकी जानकारी अंशुल को देता था। गाड़ी चुराकर अंशुल के हवाले कर देता। अंशुल विवेक की मदद से गाड़ी के पुर्जे खुलवाकर बाजार में बेचते थे।

मास्टर चाबी की मदद से
पूछताछ में अंशुल मिश्रा ने बताया है कि गाडिय़ां चोरी करने के लिए वह मास्टर की का प्रयोग करता था। उसने कई मास्टर की बनवा रखी थींं, जो कि किसी भी कंपनी के किसी भी मॉडल की बाइक को खोल देती हैं। इसीलिए वह पलक झपकते ही गाडिय़ां चोरी कर गायब हो जाते थे। गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर चोरी की कई बाइकों के पाट्र्स बरामद किए गए हैं।
------------
बरामद बाइक व खुले पार्ट्स
- यूपी 78 सीके 0880 हीरो पैशन प्रो काले रंग की।
- यूपी 78 वाई 5490 स्प्लेंडर काले व नीले रंग की।
- यूपी 78 एएस 1124 हीरो हांडा पैशन प्रो लाल रंग की।
- बिना नंबर प्लेट की दो पैशन प्रो काले रंग की।
- एक गाड़ी के पुर्जे-पुर्जे अलग-अलग, चेचिस नंबर घिसा है।