कानपुर (ब्यूरो) मामला कोतवाली क्षेत्र के पतारा ब्लाक प्रमुख कोमल सिंह के पति अजय सिंह से जुड़ा है। बीती 17 जुलाई को अजय सिंह ने कुंवरपुर गांव निवासी बीमा एजेंट हिमांशु सचान और उसके साथी नितिन को किडनैप कर लिया था। इसके बाद अपने निजी कार्यालय में बंधक बनाकर लाठी-डंडों से पीटा था। इसके बाद धमकी देते हुए दोनों को छोड़ा था।

फरार चल रहा है आरोपी

पीडि़त युवकों की तहरीर पर घाटमपुर पुलिस ने ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह और साथी संचितपुर निवासी राहुल तिवारी पर अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। इसके बाद से ही पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह फरार चल रहा है। सोमवार को इंस्पेक्टर एसके सिंह पुलिस फोर्स के साथ उसके घर दबिश देने पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस टीम को देखते ही अजय सिंह का छोटा भाई अक्षय सिंह उर्फ छोटू ने कुल्हाड़ी से पुलिस पर हमले का प्रयास किया।

बचाव करते हुए दबोचा

युवक के हाथ में कुल्हाड़ी देखते ही पुलिस ने बचाव करते हुए उसे दबोच लिया। इस दौरान घर की महिलाओं ने भी पुलिस टीम के साथ अभद्रता की। पुलिस को कुल्हाड़ी लेकर खदेड़ा। थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि ब्लॉक प्रमुख पति के छोटे भाई अक्षय समेत सात महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सेवेन सीएलए एक्ट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। सभी की गिरफ्तारी की जाएगी।

पुलिस टीम पर हमले के मामले में ब्लॉक प्रमुख पति के छोटे भाई अक्षय समेत सात महिलाओं के खिलाफ सरकारी काम में बाधा, सेवेन सीएलए एक्ट आदि गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष