-सिटी में करीब 60 किमी। लंबाई के बराबर 20 मेन रोड्स के किनारे बिछाई जाएगी इंटरलॉकिंग
-रोड किनारे वाहनों की वजह से उड़ने वाली डस्ट को खत्म करने के लिए लगाई जाएंगी टाइल्स
KANPUR : एनजीटी के आदेश के मुताबिक शहर में एयर पॉल्यूशन को कम करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को पॉल्यूशन पर प्रहार के लिए 357 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। कानपुर नगर निगम को इसकी पहली किश्त के रूप में 74 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। इस फंड के आने के बाद सिटी में डस्ट पॉल्यूशन कम करने के प्रयास शुरू हो गए हैं। प्रमुख सड़कों के किनारे इंटरलॉकिंग बिछाई जाएंगी, जिससे कि डस्ट पॉल्यूशन न के बराबर हो। इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग, पॉल्यूशन कम करने के लिए वाहन आदि की खरीद भी इस बजट से की जाएगी।
सड़कें भी होंगी ठीक
चीफ इंजीनियर कैलाश सिंह ने सभी जोनल अधिशाषी अभियंताओं से उन प्रमुख सड़कों की लिस्ट मांगी है, जहां रोड किनारे इंटरलॉकिंग नहीं है। इसमें कई सड़कें ऐसी हैं जहां हर साल रोड बनाई जाती है, लेकिन रोड किनारे डस्ट और गंदगी का बड़ा अंबार है। विजय नगर से फजलगंज होते हुए जरीब चौकी और घंटाघर रोड तक शामिल है। फर्स्ट फेज में 20 प्रमुख सड़कों को चुना गया है, जहां इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य किया जाएगा। इन सड़कों पर गड्ढों को भी भरा जाएगा।
करीब 8 करोड़ होंगे खर्च
20 मुख्य रोड को चुनने के बाद यहां लगभग 60 किलोमीटर लंबाई बराबर इंटरलॉकिंग बिछाई जाएगी। इसमें लगभग 7 से 8 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग के लिए भी मशीनों की परचेज की जाएगी। इसके अलावा नगर निगम ने पुरानी मशीनों को भी ठीक कराया गया है, जिन्होंने मैकेनिकल स्वीपिंग का काम शुरू कर ि1दया है।
सिटी में पॉल्यूशन के बड़े सोर्स
पॉल्यूशन सोर्स परसेंटेज
इंडस्ट्रियल 33
व्हीकल 20
रोड डस्ट 14
कूड़ा जलाने से 5
एग्रीकल्चर वेस्ट जलाने से 4
कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलेशन 19
इन सड़कों के किनारे बिछेगी इंटरलॉकिंग
-आईआईटी, रावतपुर, गोल चौराहा होते हुए रामादेवी तक
-रावतपुर स्टेशन से कंपनीबाग चौराहा वीआईपी रोड होते हुए फूलबाग
-रावतपुर स्टेशन से नरेंद्र मोहन सेतु होते मुरे कंपनी पुल तक
-फजलगंज चौराहा से गोविंद नगर होते हुए हाईवे तक
-विजय नगर चौराहा से सीटीआई होते हुए नौबस्ता बाईपास तक
-अफीम कोठी चौराहा से हमीरपुर रोड होते हुए बाईपास
-टाटमिल चौराहा से किदवई नगर होते हुए नौबस्ता बाईपास तक
-जरीबचौकी चौराहा से घंटाघर चौराहा तक
-परेड चौराहा से मूलगंज चौराहा तक
-नरेंद्र मोहन सेतु से फजलगंज चौराहा तक
-मसवानपुर चौराहा से विजय नगर रोड
-कल्याणपुर पनकी रोड से सराय चौराहा
-बड़ा चौराहा से चेतना चौराहा रोड
-परेड चौराहा से बेकनगंज रोड
-फजलगंज से मरियमपुर रोड
-नेहरू नगर से गुमटी नं.-5 रोड
-चुन्नीगंज चौराहा से कमिश्नर आवास तक
-फजलगंज से जरीबचौकी रोड
-पनकी इंडस्ट्रियल एरिया से दादानगर रोड
-सिग्नेचर सिटी नवाबगंज से एचबीटीयू रोड
पॉल्यूशन को कम करने के लिए शासन से बजट मिला है। सड़कों के किनारे जहां इंटरलॉकिंग नहीं है, वहां डस्ट न उड़े इसके लिए इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। इसके लिए फिलहाल 20 मुख्य सड़कें चुनी गई हैं।
-अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त।