कानपुर (ब्यूरो) एटीएस सूत्रों की माने तो हयात जफर हाशमी के धर्म से जुड़े हुए दो दर्जन से ज्यादा गु्रप हैैं। 15 ग्रुपों की डिटेल को 2 जून की शाम को डिलीट किया गया था। सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर इन 15 ग्रुपों में ऐसा क्या था जो डिलीट कर दिया गया। डेटा रिकवर होने पर आधी से ज्यादा जानकारी एटीएस के हाथ लग गई है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो 60 फीसद डेटा रिकवर हो गया है, इससे जोड़ कर क्वेश्चनायर तैयार किया गया है। रिमांड के दौरान इस डेटा को सामने रख कर इस क्वेश्चनायर में शामिल हर छोटी बड़ी जानकारी ली जाएगी।

देश के बाहर भी हयात के कनेक्शन
कॉल डिटेल, फॉरेंसिक और दूसरी जानकारियों के साथ इलेक्ट्रानिक इविडेंस भी एटीएस ने कलेक्ट कर लिए हैैं। इस पूरी जानकारी के मुताबिक हयात जफर हाशमी, उसके तीन साथी, परिवार और दो दर्जन लोगों पर देशद्रोह का मामला चल सकता है। अतिसंवेदनशील शहर में 1 जून से दो जून की रात तक हयात जफर और उसके साथ पकड़े गए तीनों साथियों के मोबाइल की लोकेशन लगातार शहर में रनिंग मिली है, जिससे साफ पता चल रहा है कि तीन जून के लिए भले ही हयात ने पुलिस कमिश्नर से वायदा तो कर दिया था लेकिन वह लगातार घूम-घूम कर लोगों को इकट्ठा कर रहा था। जिसके बाद तीन जून को उसने बवाल करा दिया।