कानपुर (ब्यूरो) बड़े दुकानदारों ने कानपुराइट्स से ऑनलाइन पैसा लिया। जबकि छोटे दुकानदारों का इससे काफी नुकसान हुआ। हालांकि ज्यादातर दुकानदारों ने गूगल पे या पेटीएम की सुविधा कस्टमर को दे रखी थी, लेकिन जहां नगदी की जरूरत थी वहां पर नकदी नहीं मिल पाई। वहीं पेट्रोल पंप और दुकानों में ग्राहकों ने सेल्समैन को ऑनलाइन पेमेंट कर नगदी ली, इस पर सेल्समैन ने भी अपना कमीशन लिया।


छोटे दुकानदारों को हुई परेशानी
सबसे ज्यादा परेशानी मूर्ति की दुकानों और पूजा के सामान बेचने वाली दुकानों पर हुई। इन दुकानदारों की दुकान पर ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा नहीं थी। किदवई नगर निवासी वैभव ने बताया कि वे आठ एटीएम बूथ पर हो आए हैैं, लेकिन उनको किसी भी बूथ पर नगदी नहीं मिली। वहीं गोविंद नगर निवासी विवेक ने बताया कि उनका बैंक खाता आईसीआईसीआई बैैंक का है, साउथ सिटी के ज्यादातर एटीएम देख डाले, लेकिन नगदी नहीं मिली। वहीं स्टेट बैैंक ऑफ इंडिया के कस्टमर राजेश कुमार ने बताया कि तीन घंटे से वे एटीएम दर एटीएम घूम रहे हैैं, लेकिन उनको रुपये नहीं मिल रहे हैैं।