कानपुर(ब्यूरो)। अब आपको अपनी बीपी, शुगर, लीवर, किडनी समेत अन्य चेकअप के लिए हैलट, उर्सला व कांशीराम हॉस्पिटल या प्राइवेट डॉक्टर्स की क्लीनक और पैथलॉजी में लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी, और न रिपोर्ट के लिए चक्कर लगाने होंगे। अपने नजदीकी प्राइमरी हेल्थ सेंटर(पीएचसी) व कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में ये सभी जांचें करा सकेंगे, वो भी बिल्कुल फ्री। जांच के बाद रिपोर्ट भी 15 मिनट के अंदर आपके पास होगी। इसके लिए शासन की तरफ से जल्द ही सिटी के सभी सीएचसी व पीएचसी में हेल्थ एटीएम लगाए जाएंगे। जिससे पब्लिक को नार्मल रुटीन चेकअप के लिए लंबा सफर तय नहीं करना पड़ेगा।
वर्तमान में सिर्फ तीन
हेल्थ डिपार्टमेंट के आफिसर्स के मुताबिक सिटी के सीएचसी की बात की जाए तो कल्याणपुर सीएचसी से हेल्थ एटीएम की शुरुआत की गई थी। इसके अलावा उर्सला व कांशीराम हॉस्पिटल में भी एक-एक हेल्थ एटीएम लगाया गया था। कल्याणपुर समेत सिटी के तीन गवर्नमेंट हॉस्पिटल में हेल्थ एटीएम का फीडबैक काफी अच्छा मिलने से शासन ने अब हेल्थ एटीएम को सिटी के सभी सीएचसी व पीएचसी में लगाने की प्लानिंग बनाई है। जहां महज 15 मिनट में 15 प्रकार की जांचें करा सकेंगे।
फ्री में मिलेगी सुविधा
सीएमओ डॉ। अलोक रंजन ने बताया कि वर्तमान में कल्याणपुर सीएचसी, उर्सला व कांशीराम हॉस्पिटल में हेल्थ एटीएम की सुविधा कानपुराइट्स को मिल रही है। यह सुविधा कानपुराइट्स को फ्री में मुहैया होती है। उन्होंने बताया कि शासन ने पब्लिक की सुविधा के लिए सभी सीएचसी व पीएचसी में हेल्थ एटीएम लगाने की प्लानिंग बनाई है। अगर सब कुछ सही रहा तो अगले दो से तीन महीने में कानपुराइट्स को सीएचसी व पीएचसी में हेल्थ एटीएम की सुविधा मिलने लगेगी।
पंद्रह मिनट में रिर्पोट हाथ में
सीएमओ के मुताबिक हेल्थ एटीएम को ऑपरेट करने के लिए लैब टेक्नीशियन को तैनात किया गया है। जहां 15 प्रकार की जांच की रिपोर्ट लोगों को 15 से 20 मिनट में उपलब्ध हो जाती है।
यहां लगेंगे हेल्थ एटीएम
सरसौल, कल्याणपुर, बिधनू, शिवराजपुर, घाटमपुर, बिल्हौर, चौबेपुर, ककवन, पतारा, भीतरगांव, जागेश्वर अरबन हेल्थ पोस्ट, दिलीप नगर अरबर हेल्थ सेंटर, जयप्रकाश नगर अरबन सेंटर, नर्वल अरबन सेंटर, बेनाझाबर, दर्शनपुरवा अरबन हेल्थ सेंटर, धरिपुरवा अरबन हेल्थ सेंटर, ग्वालटोली मैटरनिटी सेंटर, जरौली अरबन हेल्थ पोस्ट, केपीएम हॉस्पिटल, नौबस्ता अरबन हेल्थ पोस्ट, ऐमा हेल्थ सब सेंटर