कानपुर (ब्यूरो) हर बार सर्दी में एटीएम हैकर शहर में घूम-घूमकर बिना गार्ड के रात में खुलने वाले एटीएम बूथ को निशाना बनाते हैं। वैसे तो एटीएम हैकर हर मौसम में वारदातों को अंजाम देते हैं, लेकिन सर्दी में सड़क पर आवागमन बहुत कम होने और पुलिस गश्त भी कम होने से ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं। कई घटनाओं में तो सीसीटीवी कैमरों में चोरों की फुटेज तक कैद हुई, लेकिन पुलिस उनका पता नहीं लगा सकी है। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने अब बैंकों से बिना गार्ड वाले खुले एटीएम की सूची मंगवाई है।
एटीएम की सुरक्षा के लिए बैंकों की सूची मांगी है। घटनाओं को रोकने के लिए फोर्स रात में सड़क पर गश्त करेगी। हर संदिग्धों पर नजर रखी जाएगी।
-प्रमोद कुमार,डीसीपी साउथ
दक्षिण जोन में एटीएम टूटने की घटनाएं
- अगस्त 2022: किदवई नगर में बैंक आफ इंडिया, केनरा बैंक के एटीएम तोड़कर कैश निकालने का प्रयास
- फरवरी-2022 में कर्रही में एचडीएफसी बैंक का एटीएम तोड़ा गया
- जनवरी-2022 में नजीराबाद के शिवाजी नगर में इंडियन ओवरसीज बैंक के एटीएम से पार किए 8.06 लाख
- जनवरी-2021 में गुमटी नंबर पांच स्थित पंजाब एंड ङ्क्षसध बैंक के एटीएम से पार किए 2.87 लाख