कानपुर (ब्यूरो) | वेडनसडे देर रात गोविंद नगर और चकेरी पुलिस की सक्रियता से एटीएम मशीन हैक होने से बच गई। देर रात एटीएम और बैैंक की सुरक्षा मेें लगी पुलिस जब गोविंद नगर और चकेरी स्थित एटीएम बूथ के पास पहुंची तो बूथ के अंदर मौजूद संदिग्ध उन्हें चकमा देकर भाग गए। पुलिस ने चकेरी के एटीएम बूथ के अंदर से एक टेबलेट और बर्रा के एटीएम बूथ से एक लैपटॉप व ईपी बरामद की है। पुलिस के एक्सपर्ट्स का मानना है कि या तो चकेरी के उस्ताद (हैकर्स) अपने शागिर्दों को ट्रेनिंग दे रहे थे या एटीएम बूथ हैक किया जा रहा था। पुिलस ने एटीएम बूथ से मिले टैबलेट और लैपटॉप की टेक्निकल जांच के साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बिना गार्ड वाले बूथ निशाने पर
शहर में अलग-अलग बैैंकों के लगभग 190 एटीएम बूथ हैैं। जिनमें 156 चालू हालत में हैैं। 96 बूथ बैैंकों से अलग हैैं, जबकि 60 बैैंकों से दूरी पर हैैं। जो एटीएम बूथ बैैंक से दूरी पर हैैं। उनके लिए रिजर्व बैैंक का नोटिफिकेशन बैैंकों को है कि एटीएम बूथ के अंदर की सुरक्षा के लिए 8-8 घंटे की शिफ्ट में तीन सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएं। ये गार्ड, एटीएम के गेट के अंदर जो भी संपत्ति या मशीन में कैश है, उनकी सुरक्षा करेगा। वहीं बूथ के बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी संबंधित थाने और डॉयल-112 की पीआरवी की होती है। जिन दो बैैंकों में वेडनसडे रात अटेंप्ट किया गया, उनमें सुरक्षा गार्ड नहीं थे।

सीसीटीवी में दिखे चार संदिग्ध
थर्सडे शाम तक पुलिस की जांच में सीसीटीवी फुटेज के दो मराठी और दो और लोग दिखे हैैं। जिनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। जांच कर रही टीम का मानना है कि दोनों साउथ इंडियन एटीएम मशीन के जानकार हंै। वे मशीन हैक करने की कोशिश कर रहे थे। मशीन हैक हो जाती तो आसानी से दोनों मशीनों का लॉक ब्रेक कर नकदी गायब की जा सकती थी।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस एटीएम बूथ में घुसे संदिग्धों की तलाश कर रही है। जल्द ही सफलता मिलेगी।
मनीष सोनकर, एडीसीपी क्राइम