कानपुर (ब्यूरो) बीती 14 फरवरी को एस्ट्रोलॉजर 68 साल की मधु कपूर की कॉनकार्ड अपार्टमेंट स्वरूपनगर में उनके फ्लैट नम्बर 307 में लूटपाट कर हत्या की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया था। उसके बाद से इस मामले में बीते छह माह से पुलिस खुलासा करने के प्रयास में लगी हुई थी। रविवार देर रात पुलिस ने इस मामले में तकिया पार्क सीसामऊ निवासी विपिन कुमार, गौतम कुमार और कांशीराम सनिगवां निवासी संदीप कश्यप को गिरफ्तार कर लिया। विपिन के पास से पुलिस ने एक तमंचा, दो 315 बोर के कारतूस, एक सोने का हार, 1 डायमंड लॉकेट, गौतम के पास से 315 बोर के दो कारतूस, एक सोने का मांग टीका, दो सोने की चूडिय़ां, संदीप के पास से एक तमंचा, दो 315 बोर के कारतूस, दो सोने की अंगूठियां, एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी बरामद की है।
सहेली का ड्राइवर था मास्टरमाइंड
मधु कपूर के पति एडवोकेट वीएन कपूर की 2016 में मौत हो गई थी। एडवोकेट वीएन कपूर की एडवोकेट सुधीर मल्होत्रा से काफी अच्छी मित्रता थी। उसी लिहाज से एडवोकेट सुधीर मल्होत्रा की पत्नी व रोटरी क्लब की सदस्य रोली मल्होत्रा मधु कपूर की अच्छी सहेली थी। उनके यहां रोली का आना-जाना था। आरोपी विपिन कुमार मल्होत्रा परिवार की गाड़ी चलाता था और मधु के यहां अक्सर वह ही रोली मल्होत्रा को लेकर आता जाता था। विपिन ने ही बाकी दो आरोपियों को मधु कपूर की माली हालत के बारे में जानकारी दी थी।
संदीप ने दबाया था मधु कपूर का मुंह
आरोपी संदीप कश्यप और गौतम कुमार मधु कपूर के फ्लैट में 14 फरवरी को घटना को अंजाम देने गए थे। विपिन ने उन्हें अपार्टमेंट के नीचे से रेकी कराई थी। वारदात वाले दिन संदीप ने मधु कपूर का मुंह दबाकर उनकी हत्या कर दी थी। दोनों ने नौकरानी सावित्री के साथ मारपीट कर उसे बंधक बना लिया था। जाते समय उसे बाथरूम में बंद कर गए थे।
मधु कपूर की लूट और हत्याकांड का खुलासा पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है। परिजनों ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी। उसके आधार पर आरोपियों से जो जेवरात बरामद हुए हैं वह सही है। गुडवर्क करने वाली टीम को तीन लाख रुपए और तीन पुलिसकर्मियों को डीजी रिकमेंडेशन डिस्क की भी घोषणा की गई है। इसी तरह पुराने हत्या के मामलों को भी वर्कआउट करने का प्रयास किया जाएगा।
बीपी जोगदंड, पुलिस कमिश्नर