कानपुर (ब्यूरो)। रणजी ट्राफी सीरीज में ग्रीनपार्क में यूपी और असम के बीच चल रहे मैच में असम की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैैं।
असम के ओपनर बैट्समैन परवेज और राहुल हजारिया ने सेंचुरी लगाकर टीम को मजबूती दी है। मुंबई पर जीत हासिल कर होम ग्राउंड ग्रीनपार्क में खेलने पहुंची यूपी की टीम पर कमजोर मानी जा रही असम की टीम भारी पड़ती दिख रही है।
दूसरे दिन 39 ओवर में बिना किसी नुकसान के 116 रन बनाने वाली असम ने तीसरे दिन भी शानदार खेल जारी रखा है। हालांकि, असम अब भी यूपी से पहली पारी के आधार पर 232 रन पीछे चल रहा है। ड्रा की ओर बढ़े मुकाबले में अब अंतिम दिन पहली पारी में बढ़त हासिल करने के लिए उप्र और असम की टीम मैदान में उतरेगी।
संडे को मैच के तीसरे दिन 116 रन से आगे खेलने उतरी असम की ओर से राहुल हजारिका और परवेज ने पहले सेशन में सेंचुरी लगाई। इसके बाद तेजी से रन बनाते हुए दोनों बैट्समैन ने असम की ओर से पहले विकेट के लिए 274 रनों की पार्टनरशिप की। असम को पहले दो झटके 128 रन बनाने वाले राहुल हजारिका और 129 रनों की उपयोगी पारी खेलने वाले परवेज मुशर्रफ के रूप में लगे। इन दोनों बैट्समैनों को स्पिनर शिवम शर्मा ने फिरकी में फंसाकर रन आउट किया।
विकेट कीपर बैट्समैन अभिषेक 19 और रिषभ दास चार रन पर नाटआउट रहे। टी सेशन के बाद बारिश और फिर खराब रोशनी के कारण मैच पूरा नहीं हो सका। तीसरे दिन असम के बल्लेबाजों ने 74 ओवर डटकर बैटिंग की।