- गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस के कल्याणपुर से बरामद की रस्सी
>kanpur@inext.co.in
KANPUR : हिस्ट्रीशीटर आशू यादव हत्याकांड में ट्यूजडे को एक और खुलासा हुआ है। हत्यारों ने आशू का गला मफलर नहीं बल्कि रस्सी से कसा था। हत्यारोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कल्याणपुर स्थित एक घर से आला-ए-कत्ल रस्सी को बरामद कर लिया है। दोपहर बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस फरार मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर दीपिका और अमित की तलाश में जुटी है।
कार में मिली थ्ाी डेडबॉडी
फ्क् दिसंबर की रात लापता हुए आशू यादव की डेडबॉडी तीसरे दिन बर्रा में उसकी कार के अंदर मिली थी। पुलिस ने मंडे को हत्याकांड का खुलासा कर दो आरोपियों किशन और सचिन को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि आशनाई में हिस्ट्रीशीटर अमित और दीपिका शुक्ला ने आशू की हत्या की थी। शव ठिकाने लगाने में गिरफ्तार आरोपियों ने साथ दिया था। रेलबाजार इंस्पेक्टर दधिबल तिवारी ने बताया कि किशन और सचिन को लेकर ट्यूसडे को घटना स्थल यानी दीपिका के किराये के घर पहुंचे। यहां पर रस्सी बरामद की।
तीन टीमें कर रहीं तलाश
अमित व दीपिका की आखिरी लोकेशन वारदात के बाद गंगा बैराज थी। पुलिस को आशंका है कि आरोपी उन्नाव या लखनऊ में छिप हो सकते हैं। एसपी ईस्ट राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों की तलाश में सर्विलांस समेत तीन टीमों को लगाया गया है। जल्द उनकी गिरफ्तारी की जाएगी।