-बीजेपी के नेशनल एग्जीक्यूटिव प्रेसीडेंट जेपी नड्डा के वेलकम को लेकर तैयारियां शुरू, डीएम ने किया इंस्पेक्शन

kanpur@inext.co.in

KANPUR : बीजेपी का नेशनल प्रेसीडेंट बनने के बाद पहली बार कानपुर आ रहे जेपी नड्डा के जोरदार स्वागत की तैयारियां हो रही हैं। कानपुर के 6 सीनियर लीडर उनका 6 अलग-अलग लोकेशन पर वेलकम करेंगे। गणेश विसर्जन को ध्यान में रखते हुए जेपी नड्डा को रोड से लाने की प्लानिंग कैंसिल कर दी गई है। चकेरी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से किदवई नगर स्थित संजय वन लाया जाएगा। यहीं पर हेलिपैड बनाया जाएगा। इसके बाद वह मौरंग मंडी तक बाई कार जाएंगे। जहां वह पार्टी के रीजनल ऑफिस का भूमि पूजन करेंगे।

तैयारियों का जायजा लिया

नौबस्ता मौरंग मंडी में तैयारियों को लेकर डीएम, एसएसपी, एसपी ट्रैफिक, नगर आयुक्त और एडीएम सिटी ने निरीक्षण किया। मौके पर आसपास पॉलिथीन चारों ओर फैली गंदगी को फौरन साफ करने के लिए डीएम ने निर्देश दिए।

सिर्फ सांसद और मंत्री करेंगे वेलकम

बीजेपी प्रेसीडेंट के प्रोग्राम को गोविंदनगर बाई इलेक्शन से भी जोड़कर देखा जा रहा है। कार्यकारी अध्यक्ष को चेहरा दिखाने को लेकर उनके 6 स्थानों पर वेलकम का प्लान तैयार किया गया है। वेलकम करने वाले लीडर्स में कैबिनेट मिनिस्टर सतीश महाना, अभिजीत सिंह सांगा, सत्यदेव पचौरी, देवेंद्र सिंह भोले, मंत्री नीलिमा कटियार आदि शामिल रहेंगे।

लाभार्थियों का सीएम करेंगे सम्मान

गोविंद नगर बाई इलेक्शन के एलान से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ योजना का लाभ पाए लोगों को सम्मानित करेंगे। पार्टी सपोर्टर्स को 38,000 लाभार्थियों को जनसभा में बुलाने का टारगेट दिया गया है 16 सितंबर को सीएम सेंट्रल पार्क, शास्त्री नगर में जनसभा करेंगे।